ETV Bharat / state

कोडरमा में अपराधियों ने व्यवसायी महाबीर यादव को गोली मारी, हालत गंभीर

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:36 PM IST

कोडरमा में अपराधियों ने व्यवसायी महाबीर यादव को उनके घर पर गोली मार दी. इस वारदात में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Criminals shot businessman Mahabir Yadav in Koderma
कोडरमा में अपराधियों ने व्यवसायी महाबीर यादव को गोली मारी

कोडरमा: कोडरमा में अपराधियों ने व्यवसायी महाबीर यादव को उनके घर पर गोली मार दी. इस वारदात में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए. अपराधियों से उनकी हाथापाई भी हुई. व्यवसायी को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची में अपराधियों का तांडव, सरेशाम जेवर कारोबारी को मारी गोली

स्थानीय लोगों के मुताबिक महाबीर यादव अपने घर से जैसे ही बाहर निकले उनपर बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. व्यवसायी महाबीर यादव और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. इधर वारदात में गोली लगने से महाबीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अपराधी भागे. बाद में घरवाले व्यवसायी महाबीर यादव को प्राथमिक इलाज के लिए ले गए. यहां चिकित्सकों ने एक गोली निकाल दी. बाद में व्यवसायी महाबीर यादव को रांची रेफर कर दिया गया. फिलहाल कोडरमा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, व्यवसायी महाबीर यादव की गोली लगने की खबर ने कोडरमा में सनसनी फैल गई.

रांची में भी व्यवसायी को मारी गोलीः व्यापारियों पर हमले की घटना कोडरमा में ही नहीं हुई. राज्य में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि राजधानी में भी वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार को राजधानी रांची के रातू इलाके में बेखौफ अपराधियों ने सरेशाम जेवर कारोबारी ओम प्रकाश को गोली मार दी. गोली लगने से घायल जेवर कारोबारी ओम प्रकाश को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां वे जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं. ओम प्रकाश का रातू इलाके में सोनी जेवलर्स नाम की जेवर की दुकान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.