ETV Bharat / state

माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, विरोध में ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 11:39 AM IST

कोडरमा जिला प्रशासन माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध हो रहा है. इसको लेकर ढिबरा मजदूरों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

Dhibra Workers will protest against administration action on illegal business of mica in Koderma
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

कोडरमाः माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में माइका मजदूरों द्वारा 24 जुलाई को जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा. ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि मजदूरों के इस महाधरना कार्यक्रम में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, बरही विधायक उमा शंकर अकेला और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: जिला टास्क फोर्स ने चलाया छापेमारी अभियान, अवैध चार माइका गोदामों को किया सील

ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि कोडरमा और गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए ढिबरा ही आजीविका का माध्यम है. इसी ढिबरा को चुन कर इन इलाके के लोग अपना घर परिवार चलाते हैं. लेकिन पिछले दो साल से जिला प्रशासन ढिबरा मजदूरों पर ज्यादती कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से ढिबरा को लेकर बनी नियमावली को लागू करने की मांग की है. जिससे यहां के लोग बिना डर-भय के ढिबरा चुन कर अपनी आजीविका चला सके.

उन्होंने जंगली क्षेत्र छोड़ रैयती इलाके और गैर मजरूवा भूमि पर माइका उत्खनन की लीज देने की मांग सरकार से की गयी है. बता दें कि 24 जुलाई को हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के ढिबरा मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय में धरना देंगे और अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. बताते चलें कि सपही, धोढाकोला, ढाब, मेघातरी, फुलवरिया, लोमचांची, भानेखाब के अलावा कोडरमा में माइका की दर्जनों खदानें हैं, जहां से अवैध तरीके से माइका का अवैध उत्खनन होता है. इन्हीं खदानों से माइका चुन कर ग्रामीण और छोटे तबके के लोग अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन प्रशासन की लगातार कार्रवाई से इन लोगों की आजीविका नहीं हो पा रही है.

Last Updated :Jul 23, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.