ETV Bharat / state

कोडरमा में कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को किया जाएगा जागरुक

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:34 PM IST

कोडरमा में जागरूकता रथ को उपायुक्त रमेश घोलप ने जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रथ के जरिए उपायुक्त का ऑडियो संदेश भी लोगों को सुनाया जाएगा और लोगों से कोरोना जांच के लिए शिविरों में आने की अपील भी की जाएगी.

Corona awareness chariot flagged off in Koderma
कोडरमा में कोरोना जागरूकता रथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के रोकथाम को लेकर कोडरमा जिले में विशेष अभियान चलेगा. इस अभियान के तहत विशेष कोरोना जागरूकता रथ जिले के सभी गांव में भ्रमण कर लोगों से कोविड-19 के निर्देशों के अनुपालन की अपील करेगा. साथ ही कोरोना जांच को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. जागरूकता रथ को उपायुक्त रमेश घोलप ने जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रथ के जरिए उपायुक्त का ऑडियो संदेश भी लोगों को सुनाया जाएगा और लोगों से कोरोना जांच के लिए शिविरों में आने की अपील भी की जाएगी.

Corona awareness chariot flagged off in Koderma
कोडरमा में कोरोना जागरूकता रथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ये भी पढ़ें: नीट-जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने कहा- मामले को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

दरअसल, अगस्त महीने में जिले में पांच संक्रमितों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. पांचों संक्रमितों की मौत में यह बात सामने आई थी कि सारे लोगों ने अपनी बीमारी को छिपाया और जब बीमारी जटिल हो गई तब वो लोग अस्पताल पहुंचे और स्थिति बिगड़ने के कारण पांच संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बहरहाल सर्दी खांसी के लक्षण दिखने पर लोगों से जांच कराने की अपील की जा रही है. इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि लोगों में हल्के भी कोरोना के लक्षण दिखे तो वो निसंदेह जांच के लिए पहुंच कर खुद को और समाज को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि जिन पांच संक्रमित मरीजों की अगस्त महीने में मौत हुई है, उन सभी ने समय पर जांच नहीं कराई और जब उनकी स्थिति बिगड़ी तो वो लोग अस्पताल पहुंचे. लोग बीमारी छिपाने के बजाए जांच के बाद अपना इलाज कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.