ETV Bharat / state

तिलैया सैनिक स्कूल में चल रहे सेंट्रल जोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन, चार राज्यों की टीम हुई शामिल

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:26 PM IST

तिलैया सैनिक स्कूल में आयोजित सेंट्रल जोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में ओवर ऑल खिताब सैनिक स्कूल तिलैया को मिला.

Central Zone Sports Championship
तिलैया सैनिक स्कूल में चल रहे सेंट्रल जोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का समापन

कोडरमा: तिलैया सैनिक स्कूल में चल रहे सेंट्रल जोन सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया. इस चैंपियनशिप में ओवर ऑल खिताब सैनिक स्कूल तिलैया ने अपने नाम किया है. इस चैंपियनशिप में 4 राज्यों के 7 सैनिक स्कूल की टीम शामिल थी. इसमें मध्य प्रदेश के रीवा, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, ओडिशा के भुवनेश्वर और संबलपुर, बिहार के नालंदा और गोपालगंज के साथ साथ सैनिक स्कूल तिलैया की टीम हिस्सा ले रही थी.

यह भी पढ़ेंःसैनिक स्कूल तिलैया में सेंट्रल जोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज, 4 राज्यों के 457 कैडेट दिखाएंगे अपना दम-खम

एक सप्ताह तक चले इस चैंपियनशिप में 457 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप के दौरान फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी और बास्केटबॉल के मैच आयोजित की गई. समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी कुमार गौरव पहुंचे. उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. चैंपियनशिप में सैनिक स्कूल तिलैया पहले स्थान पर रहा. वहीं, नालंदा दूसरे और गोपालगंज तीसरे स्थान पर रहे.

देखें पूरी खबर

समापन समारोह में 7 सैनिक स्कूल के कैडेटों की ओर से आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया. फुटबॉल जूनियर, सब जूनियर और हॉकी में सैनिक स्कूल तिलैया की टीम विजयी रही. वहीं, बास्केटबॉल में रीवा और वॉलीबॉल में अंबिकापुर की टीम ने खिताब जीता. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कुमार गौरव ने सैनिक स्कूल के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी. सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.