मांगों को लेकर नगर परिषद कर्मचारी हड़ताल पर, झुमरी तिलैया में कामकाज ठप

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 9:30 PM IST

City council employees strike in Koderma

झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर कोडरमा में नगर परिषद के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल (City council employees strike in Koderma ) चौथे दिन भी जारी रही. शनिवार को भी कर्मचारियों ने झुमरी तिलैया नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया.

कोडरमा: झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर कोडरमा में नगर परिषद के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी (City council employees strike in Koderma) रही. शनिवार को भी कर्मचारियों को मांगें पूरी होने तक आंदोलन की हुंकार भरी. इस दौरान नगर परिषद की सफाई व्यवस्था से प्रमाण पत्र बनाने तक की व्यवस्था प्रभावित हुई.

ये भी पढ़ें-कहीं आपके बच्चे का भी स्कूल बस तो नहीं है खटारा, बिना फिटनेस के कंडम बसों में मौत का खेल!

बता दें कि नगर परिषद के कर्मचारी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 सितंबर से हड़ताल पर बैठे हैं. ये कर्मचारी झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर झुमरी तिलैया नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि अनुबंधित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा नियमित की जाय, निकाय में कार्यरत तमाम दैनिक अनुबंध कर्मचारियों का 20 लाख रुपये का बीमा कराया जाय, निकाय में पुरानी पेंशन योजना लागू कराई जाए, एनजीओ के कार्यालय पर रोक लगाई जाय और विभागीय स्तर पर संपूर्ण कार्य कराया जाय.

देखें पूरी खबर

हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से वह अपनी मांगों के समर्थन में लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन, अब तक आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला. नगर परिषद कर्मियों की मानें तो हेमंत सरकार भी उनके मामले को लेकर वादाखिलाफी कर रही है. इनका कहना है कि चुनाव के पूर्व नगर परिषद के कर्मियों की मांगों को पूरा करने का जेएमएम ने वादा किया था.

इधर, नगर परिषद के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहरी क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, वहीं शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.