ETV Bharat / state

कोडरमा में दबंगों ने वृद्ध महिला का घर किया ध्वस्त, घरवालों को दी जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:13 PM IST

bullies-demolished
क्षतिग्रस्त घर के सामने लोग

कोडरमा के डोमचांच में कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला का घर तोड़ दिया. जिससे उसका पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. उनका कहना है कि ये पूरा मामला जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा ह. उन्हें पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है.

कोडरमा: कोडरमा के डोमचांच में दबंगों ने एक वृद्ध महिला का घर तोड़ दिया. जिस जगह पर यह घर को तोड़ा गया वह डोमचांच थाने से चंद कदमों की दूरी पर अवस्थित है, ऐसे में महिला का घर ध्वस्त किए जाने के मामले में लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

दरअसल, ये पूरा विवाद जमीन पर कब्जा करने को लेकर है. घटना के बाद महिला का पूरा परिवार सड़क पर आ गया है, इस घटना में महिला के घर में रखा सारा सामान भी मलबे में दब गया है. वृद्ध महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि जब वे घर में थे, तभी अचानक कुछ लोग आए और उन लोगों को घर में बंद करने के बाद जेसीबी मशीन से पूरे घर को ध्वस्त कर चलते बने. इतना ही नहीं दबंगों ने यहां से भाग जाने की धमकी भी दी, वृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि वे ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. जिस वक्त यह घटना घटी वह काम पर थे और जब लौटे तो देखा कि पूरा घर ध्वस्त हो चुका था.

ये भी पढे़ं- सरायकेला: अंग्रेजी शराब दुकान पर चोरों का धावा, शटर तोड़कर चुराए लाखों के महंगे शराब

उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार दबंगों की तरफ से जमीन खाली करने का दबाव बनाया जाता था और हर बार जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर एसडीओ मनीष कुमार ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि किसी का घर तोड़ना बहुत बड़ा अपराध है और इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.