ETV Bharat / state

ससुराल आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:11 PM IST

कोडरमा में ससुराल आए बिहार के युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो (Bihar youth death in Koderma in suspicious condition) गई. युवक की मां ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Bihar youth death in Koderma in suspicious condition
ससुराल आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

कोडरमा: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो (Bihar youth death in Koderma in suspicious condition) गई. युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक की पहचान बिहार के गया जिले के रहने वाले संजय कुमार मांझी के रूप में की गई है. युवक की मां लाछो देवी ने पुलिस से बताया कि उनके बेटे को मारकर ससुराल वालों ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: आरोपी बैचमेट दारोगा शिव कनौजिया का हुआ स्पेक्ट्रोग्राफी, रिकॉर्ड की गई आवाज

युवक की मां लाछो देवी ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले ही उसका बेटा तिलैया स्थित अपनी ससुराल बजरंग नगर गया था. उसके ससुराल वालों ने बताया कि संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक की मां लाछो देवी ने उसके ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. इधर कोडरमा पहुंची लाछो देवी ने बताया कि उसकी बहू ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी है और उसे आत्महत्या का स्वरूप दे दिया है.

इधर सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.