ETV Bharat / state

कोडरमा में फुटपाथ दुकानदारों को मिली सौगात, मार्केट कॉम्प्लेक्स में आवंटित की गई 18 दुकानें

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:41 AM IST

कोडरमा में 18 फुटपाथ दुकानदारों को नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटित की गई. मौके पर मौजूद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने फुटपाथ दुकानदारों को दुकान की चाभी सौंपी. इस दौरान दुकानदार काफी खुश थे.

shops in market complex
shops in market complex

कोडरमा: जिले में फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में कोडरमा कोर्ट के निकट फुटपाथ दुकानदारों को नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकान की चाभी सौंपी गई. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और उपायुक्त आदित्य रंजन के साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा, निगम कार्यालय का किया घेराव

इस मौके पर दुकानदारों को चाभी सौंपते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अनिश्चितता के दौर से गुजरने वाले फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने से ना सिर्फ शहर व्यवस्थित होगा बल्कि इनके रोजगार को भी फायदा पहुंचेगा.

300 दुकानों का हो रहा निर्माण: बता दें कि कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों में फुटपाथ दुकानदारों के लिए करीब 300 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. पहले चरण में 18 दुकान बनकर तैयार हो गए हैं, जिसे फुटपाथ दुकानदारों को सुपूर्द कर दिया गया.

इधर, जिन दुकानदारों को दुकान की चाभी सौंपी गई, उन दुकानदारों के चेहरे खिले हुए नजर आए. दुकानदारों ने कहा कि फुटपाथ पर व्यवसाय करने से हर मौसम में परेशानी होती थी, साथ ही प्रशासनिक ठंडा का डर भी हमेशा बना रहता था, लेकिन अब वे निश्चिंत होकर व्यवसाय कर सकेंगे. उन्होंने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया.

जाम से मिलेगा निजात: जिन दुकानदारों को कोर्ट के निकट मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटित की गई है. उनकी दुकानें एनएच 31 पर सड़क किनारे चला करती थी, जिससे अक्सर वहां जाम की समस्या भी बनी रहती है. लेकिन अब ये दुकान मार्केट कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो गए हैं, साथ ही कोडरमा कोर्ट के पास एनएच 31 की सड़कें भी अतिक्रमण मुक्त हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.