खूंटी में होमगार्ड बहाली में मुन्ना भाई! फर्जी दस्वावेज के साथ युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:38 AM IST

youth-arrested-with-fake-documents-in-home-guard-recruitment-in-khunti

खूंटी में होमगार्ड बहाली में फर्जी दस्वावेज के साथ युवक गिरफ्तार किए गए (Khunti Youth arrested with fake documents) हैं. दोनों बिहार के लखीसराय जिला के हैं. इनके पास से फर्जी स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट बरामद किया गया.

खूंटीः वैसे तो विभिन्न परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले मुन्ना भाई सक्रिय होते हैं लेकिन सरकारी नौकरी में भर्ती की प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. खूंटी में होमगार्ड बहाली में फर्जी दस्वावेज के साथ युवक गिरफ्तार हुए हैं. उन दोनों को खूंटी थाना के हवाले कर दिया गया (Khunti Youth arrested with fake documents) है.

इसे भी पढ़ें- Home Guard Recruitment Khunti 2022: पहले दिन 1080 युवाओं की तकदीर का टेस्ट, कतार में छह हजार से अधिक दावेदार

जिला में चल रही होमगार्ड की बहाली में बिहार के लखीसराय का दो युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गये हैं. युवकों के पास से फर्जी स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट भी बरामद किया गया है. दोनों युवक जिला में होमगार्ड बहाली में शामिल होने पहुंचे थे. जांच के दौरान दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है. फिलहाल बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया जारी है.


जानकारी के अनुसार बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया (home guard recruitment in Khunti) के तहत हो रही शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान फर्जी कागजातों के सहारे बहाली प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे दो युवकों को पकड़ा गया है. पकड़े गये युवकों में सरबिन कुमार और राजेश कुमार शामिल हैं. दोनों बिहार के लखीसराय जिला के रहने वाले हैं. डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा ने बताया कि दोनों युवक गुरुवार को आयोजित होने वाले बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बहाली प्रक्रिया के दौरान कागजातों के वेरिफिकेशन काउंटर पर जांचकर्ता को आवासीय सर्टिफिकेट के फर्जी होने का शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वो फर्जी तरीके से कागजात बनाकर बहाली में दौड़ने शामिल होने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को खूंटी थाना के हवाले कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.