ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी में डायन के शक में महिला से पिटाई, जमीन विवाद में मारपीट

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 2:17 PM IST

villagers-beat-woman-by-accusing-witchcraft-in-khunti
कॉन्सेप्ट इमेज

खूंटी में डायन के शक में महिला से पिटाई का मामला सामने आया है. तमाड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट हुई है और डायन बताकर एक महिला को पीटा गया है. इसको लेकर तमाड़ थाना ने मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

खूंटीः राजधानी से सटे तमाड़ थाना क्षेत्र के चिरगालडीह की महिला ने जमीन हड़पने की नीयत से डायन बताकर मारपीट करने वाले आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Witchcraft Case In Latehar: लातेहार पुलिस ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, डायन-बिसाही के आरोप में दंपती को प्रताड़ित करने के मामले में हुई कार्रवाई

तमाड़ थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि बुधवार को चिरगालडीह की महिला थाना आई थी और लिखित में मारपीट करने का आवेदन दिया है. इनमें उसके ही गांव के ही मुखी पुरान, धर्मा पुरान, पुष्कर पुरान, जीतू पुरान, अक्षय पुरान, सोमू पुरान, जगदीश पुरान और प्रकाश पुरान पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन के अनुसार मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने बताया कि डायन बिसाही से जुड़ा मामला नहीं बल्कि जमीन विवाद का मामला है, जिसे डायन बिसाही बताया जा रहा है.

पीड़िता के परिजन ने बताया कि जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट हुई लेकिन अक्सर डायन बिसाही का आरोप लगाते हैं. बुधवार को भी मारपीट के दौरान उसे डायन कह रहे थे. महिला को वो कहते रहे कि डायन हो तुम, यहां काम रोकने आई हो, जैसे शब्दों से बात करके उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल तमाड़ थाना प्रभारी दीपक सिंह ने मारपीट का मामला दर्ज किया है लेकिन डायन बिसाही से जुड़ा कोई मामला शामिल नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को ये सभी कथित आरोपी महिला के घर पहुंचे और अपने घर के आंगन में बैठी महिला से गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इससे उसकी अंगुली में चोट लगी. महिला द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इस दौरान आरोपियों ने महिला से छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया और डायन बताकर घर से खदेड़ देने की धमकी भी दी. महिला ने यह भी बताया की उन लोगों के साथ पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है और न्यायालय में मामला लंबित है. इसके बावजूद वो लोग उनको जमीन से जबरन बेदखल करने की साजिश के तहत डायन होने का आरोप मढ़कर मारपीट करने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.