ETV Bharat / state

झारखंड की हेमंत सरकार पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कसा तंज, कहा- ममता गवर्नमेंट की कार्बन कॉपी

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 8:04 AM IST

भाजपा अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. झारखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की जनसभा शुरू हो चुकी है. इसी को लेकर यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खूंटी के कुंजला बगीचा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इनके साथ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी थे.

Khunti Politics
यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खूंटी में जनसभा को किया संबोधित

देखें पूरी खबर

खूंटी: भाजपा की लोकसभा स्तरीय जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खूंटी के कुंजला बगीचा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि इस देश का प्रधान सेवक जानता है कि झारखंड की भूमि को सम्मान देना है तो यहां के लोगों को सम्मान देना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की कार्बन कॉपी है.

ये भी पढ़ें: BJP Program In Jamshedpur: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को आएंगे जमशेदपुर, जनसभा को करेंगे संबोधित

यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में हर तरफ लूट मची हुई है. यहां सिंडिकेट चलता है. जहां पर चोरी होती है, जहां पर माफिया राज चलता है. ऐसा ही झारखंड का स्वरूप इस सरकार में उभर कर लोगों के सामने आया है. कहा कि यहां बालू और पत्थर का व्यापार भी अवैध रूप से होता है. राज्य में भ्रष्ट्राचार चरम पर है.

यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी सभा में उपस्थित थे. अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि राज्य सरकार की रुचि जमीन माफियाओं को जमीन देने में बढ़ रही है. कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और इस धरती का सम्मान बढ़ाने का काम किया है.

इस दौरान ये थे मौजूद: भाजपा की खूंटी लोकसभास्तरीय जनसभा में स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, पूर्व सांसद सह पद्मभूषण कड़िया मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, एसटी मोर्चा के जगरनाथ मुंडा, किसान मोर्चा के काशीनाथ महतो, सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा के जिला मंडल और पंचायत स्तर के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.