ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई का दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कार्बाइन और कारतूस भी बरामद

author img

By

Published : May 25, 2022, 7:55 AM IST

Updated : May 25, 2022, 2:44 PM IST

Two notorious Naxalites arrested in Khunti
दो नक्सली गिरफ्तार

खूंटी में दो नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. नक्सलियों के पास से एक कार्बाइन , एक मैगजीन, 10 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार नक्सली मंगरा कुम्हार और सुखलाल सांडी से पूछताछ में कई चौकाने वाला खुलासा हुआ है.

खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की लगातार दबिश का असर दिख रहा है. पुलिस ने एक कारबाईन,एक मैगजीन,10 राउंड जिंदा कारतूस के साथ दो नक्सलियों मंगरा कुम्हार और सुखलाल सांडी को गिरफ्तार किया है. चाईबासा जिले के बंदगांव के रहने वाले दोनों नक्सिलयों ने पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे किए है. नक्सलियों के इस खुलासे के बाद पुलिस आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी है.

ये भी पढे़ं:- लालगढ़ में बुलंद हो रहा लोकतंत्र का झंडा, पूर्व नक्सली और उसके परिजन बना रहे गांव की सरकार

संगठन विस्तार में लगा है पीएलएफआई: गिरफ्त में आए नक्सलियों ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक रीजनल कमिटी सचिव लाका पहान के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पीएलएफआई संगठन विस्तार में लगा हुआ था. जिसकी सूचना लगातार एसपी को मिल रही थी. एसपी के निर्देश पर ही डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए डड़गामा से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पीएलएफआई का दो लाख का इनामी नक्सली नोबेल सांडी पूर्ति मुरहू और खूंटी इलाके में संगठन विस्तार कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए हथियार लेकर घूम रहा है.

देखें वीडियो

4 मई को हुई थी मुठभेड़: बता दें कि चार मई को पीएलएफआई के रीजनल सचिव को मुरहू पुलिस ने मुठेभेड़ में मार गिराया था. उसके मारे जाने से क्षेत्र में नक्सलियों का खौफ खत्म हो गया था. इधर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जल्द ही सभी नक्सलियों का सफाया होगा.

Last Updated :May 25, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.