ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित खूंटी दौरा, उलिहातू के कंटड़ापीड़ी में बनेंगे दो हेलीपैड

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:56 AM IST

Two helipads will be built in Ulihatu
Two helipads will be built in Ulihatu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. आजादी के बाद यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री उलिहातू के दौरे पर आएंगे. Two helipads will be built in Ulihatu

जानकारी देते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित खूंटी दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. जिला प्रशासन से लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री के खूंटी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित खूंटी दौरे को लेकर उलिहातू में तैयारी जोरों पर, सौंदर्यीकरण का काम जारी

प्रधानमंत्री का दौराः 15 नवंबर को देश जनजातीय गौरव दिवस मनाता है. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित खूंटी दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. हालांकि अभी तक पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन को कोई आदिकारिक पत्र नहीं मिला है. इसके बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारी उलिहातू का दौरा कर रहे हैं और वहां की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

हेलीपैड स्थल का चयनः मंगलवार को डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार समेत पूरा जिला महकमा उलिहातू के दौरे पर था. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने खूंटी के बाद उलिहातू में प्रधानमंत्री के लिए बनने वाले हेलीपैड के लिए दो स्थल चिन्हित किया. दोनों हैलीपैड उलिहातू से पहले कंटड़ापीड़ी के पास फुटबाल मैदान और उसके बगल की खाली पड़ी जमीन में बनाए जाएंगे. खास बात यह है कि दोनों हैलीपैड को कंक्रीट से बनाया जाएगा.

बता दें कि राष्ट्रपति के उलिहातू दौरा के दौरान इसी जगह दो हैलीपैड बनाया गया था. लेकिन इस बार दोनों हैलीपैड पक्का होगा. उलिहातू दौरा के क्रम में डीसी और एसपी ने सुरक्षा के बाबत भी अपनी तैयारियों की समीक्षा की. यहां बता दें कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री का दौरा उलिहातू में होने जा रहा है.

Last Updated :Nov 1, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.