ETV Bharat / state

Road Accident in Khunti: खूंटी में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 8 घायल

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:06 PM IST

खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ पर ग्रेस हार्ट स्कूल के समीप सोमवार शाम टेम्पो और मोटरसाइकिल (Road Accident Between Tempo and Motorcycle) के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गयी. जबकि आठ लोग घायल हो गये.

Road Accident in Khunti
अस्पताल में घायल

खूंटी : चाईबासा-खूंटी मुख्य पथ पर टेम्पो और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हैं. जिसमें दो की स्थिती गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज खूंटी सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Khunti: ट्रेलर ने बाइक सवार को पीछे से मारी ठोकर, हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत

हादसे का कौन कौन शिकार हुआ: मृतकों में टेम्पो चालक बंदगांव थानातंर्गत कइका निवासी बोहरा नाग, मोटरसाइकिल चालक खूंटी निवासी गुलशन और टेम्पो सवार बंदगांव के कोमंत गांव निवासी कैथरीन सांडी पूर्ति शामिल हैं. घायलों में टेम्पो सवार इतवारी मुंडू, कैईरी, बरना पूर्ति, एडित हपतगडा, अरुण पूर्ति, जसमनी पूर्ति, कैईरी बरजो (सभी बंदगांव थानातंर्गत निवासी) और मोटरसाइकिल सवार बेड़ो निवासी असीम विवेक तिर्की शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार बंदगांव के कुछ लोग सोमवार की शाम खूंटी बाजार से टेम्पो में सवार होकर बंदगांव लौट रहे थे. तभी खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ पर ग्रेस हार्ट स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल चालक गुलशन टेम्पो का शीशा तोड़ते हुए टेम्पो में जा फंसा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में टेम्पो चालक बंदगांव थानातंर्गत कइका निवासी बोहरा नाग की भी मौत घटनास्थल पर हो गयी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला कैथरीन सांडी पूर्ति की मौत भी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.

पुलिस जांच में जुटी: सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कैईरी बरजो, जसमनी पूर्ति, अरुण पूर्ति और असीम विवेक तिर्की को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक और घायलों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.