ETV Bharat / state

खूंटी में हाई टेंशन तार की चपेट में आए बच्चेः एक छात्रा की मौत, दूसरा झुलसा

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:13 PM IST

Student died after hit by high tension wire in Khunti
खूंटी

खूंटी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत (Student died after hit by high tension wire) हो गयी. जबकि एक दूसरा छात्र झुलस गया है. खूंटी थाना क्षेत्र के रेवा गांव में सोमवार की शाम ये बच्चे पेड़ से सटे 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए.

खूंटीः जिला में सोमवार शाम हुए हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि एक दूसरा छात्र इसमें झुलस गया है. खूंटी थाना क्षेत्र के रेवा गांव में सोमवार शाम 11 हजार केवी के बिजली की तार के संपर्क में आने से 12 वर्षीय मैरी सांगा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 11 वर्षीय राम प्रसाद मुंडा भी मामूली रूप से झुलस गया.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल से बात करते करते 33 केवी की चपेट में आया युवक, मौत

खूंटी में हाई टेंशन तार की चपेट में दो बच्चे (electrocution death in Khunti) आ गए. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के पास बने पावर हाउस के पास पीपल और बैर के पेड़ में बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने के लिए ये बच्चे पेड़ पर चढ़े थे. इसी बीच पीपल के पेड़ की एक डाली पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गयी. जिससे मैरी सांगा नामक छात्रा को बिजली का करंट लग गया. जिसकी वजह से छात्रा की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.

इसी दौरान पास में ही बैर पेड़ की भी एक डाली का संपर्क भी 11 हजार हाई टेंशन तार से हो गया. जिससे बैर के पेड़ पर चढ़े राम प्रसाद मुंडा को भी करंट का झटका लगा. बिजली का करंट लगने से राम प्रसाद मुंडा पेड़ से गिर गया. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी है. वहीं मंगलवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस घटना से छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.