ETV Bharat / state

खूंटी में नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण, रैयतों ने सड़क निर्माण पर लगाई रोक

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:14 PM IST

खूंटी में नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता दिक रहा है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के लिए सड़क निर्माण कार्य पर मंगलवार को स्थानीय रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. उनकी मांग है कि जब तक उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.

ryots banned road construction
रैयतों ने सड़क निर्माण पर लगाई रोक

खूंटी: खूंटी में बहुप्रतीक्षित नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के लिए सड़क निर्माण कार्य पर मंगलवार को स्थानीय रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. दर्जनों रैयतों ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर निर्माण कार्य अवरुद्ध किया. जब रैयतों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चालीस से ज्यादा रेवा इलाके के रैयतों की जमीन नॉलेज सिटी के सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई है. सड़क निर्माण कार्य जारी है लेकिन अब तक रैयतों को अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बार बार जिला भू-अर्जन शाखा द्वारा रैयतों को प्रपत्र 13 के अधिनियम 21(2) और 21(4) के तहत नोटिस थमाया जाता है. लेकिन अब तक रैयतों को मुआवजे की रकम नहीं दी गई है. ग्रामीणों ने कहा मुआवजा नहीं मिला है तो सड़क निर्माण भी नहीं होगा. रैयतों ने बताया कि हम लोग विकास विरोधी नहीं हैं, नॉलेज सिटी के लिए हमने स्वेच्छा से जमीन दी. लेकिन अब तक निर्माण कार्य भी अधूरा है साथ ही रेवा के रैयतों को अधिगृहित जमीन का मुआवजा भी नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में माइनिंग के खिलाफ आत्मदाह करने पंहुचे ग्रामीण, प्रशासनिक आश्वासन के बाद लौटे

खूंटी प्रखंड प्रमुख सह नॉलेज सिटी संचालन समिति हेड ने ग्रामीणों को मुआवजा देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है और इन्हें इनका हक मिलना चाहिए. अगर जिला प्रशासन ग्रामीणों को मुआवजा नहीं देती है तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा. रक्षा शक्ति विश्विद्यालय के लिए पहुंच पथ का निर्माण कार्य हो रहा है. लेकिन रैयतों को बिना मुआवजा दिए ही सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया. इन रैयतों का मुआवजा नहीं मिला है. दुर्गा महतो, राजू महतो, हरेंद्र सिंह, राजू बड़ाईक, अमर बड़ाईक, निर्मल उरांव, ठेपा उरांव , पुनिया मुंडा, अनमोल मुंडा, कल्याण टूटी, पुलित टूटी, पूरण टूटी शामिल है. जिले के अधिकारी मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.