ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम माफिया पर अंकुशः पुलिस खेतों में कर रही कार्रवाई, कोर्ट अपराधियों को दे रही सजा

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:05 PM IST

खूंटी में अफीम की खेती पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इधर कोर्ट भी लगातार खूंटी में अफीम माफिया पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही है.

police-continuously-taking-action-on-cultivation-of-opium-in-khunti
खूंटी में अफीम

खूंटीः अफीम की खेत से लेकर माफिया और चीरा लगाने वालों की अब खैर नहीं है. पुलिस से लेकर न्यायालय तक माफियाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है. हाल के दिनों में खूंटी में अफीम माफिया पर कार्रवाई की जा रही है. जिसमें छह अफीम माफियाओं को न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई जबकि 1-1 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं खूंटी पुलिस ने 400 एकड़ की फसलों को नष्ट किया है जबकि अफीम की फसलों से चीरा लगाकर अफीम जमा करने वालो को खेत से ही गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस के लिए आसान नहीं है अफीम को नष्ट करने का अभियान, नशे के शिकार हो रहे हैं जवान


मारंगहादा चर्च के पीछे की गयी अफीम की खेत से महादेव हंस को चीरा लगाते हुए 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. खेत से कुदाल, मोटर, मोटर पाइप, बिजली का तार जब्त किया गया. 19 फरवरी कुजराम गांव के खेत में अफीम लगी फसल से चीरा लगाकर अफीम जमा कर रहा था. इसी दौरान विनष्टीकरण में निकले जवानों ने चीरा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया. हाथ में गिलास लिए अफीम के फल से चीरा लगाकर गिलास में अफीम जमा कर रहा था. एक गिलास और चीरा लगाने वाला चाकू जब्त किया गया. मारंगहादा पुलिस ने अबतक 150 एकड़ फसलों को नष्ट कर चुकी है जबकि खूंटी पुलिस ने 400 एकड़ की अफीम की फसल को रौंद डाला है.


NDPS केस 34/20 जबकि अड़की थाना थाना कांड संख्या 58/20 में आरोपी लक्ष्मण देव मुंडा को ढाई किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसमें खूंटी न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई जबकि एक लाख का जुर्माना लगाया. वहीं एनडीपीएस एक्ट 5/18 जबकि खूंटी थाना में कांड संख्या 39/18 में पांच तस्करों को 5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसमें एक आरोपी मुकेश राणा को दस साल की सजा जबकि 1 लाख का जुर्माना लगाया. वहीं बाकी चार आरोपियों की सुनवाई चल रही है. कुल नौ गवाहों की गवाही के बाद एडीजे-वन संजय कुमार की अदालत ने सजा सुनाई. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि खूंटी में अफीम माफियाको किसी ही में बख्शा नहीं जाएगा. खूंटी में अफीम की खेती पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अफीम की खेती पर पुलिस की कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इधर कोर्ट भी लगातार खूंटी में अफीम माफिया पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.