ETV Bharat / state

खूंटी: दिनदहाड़े युवक कोमारी थी गोली, तीन अपाधियों को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:50 PM IST

तीन अपाधियों को पुलिस ने दबोचा
तीन अपाधियों को पुलिस ने दबोचा

खूंटी में 21 सितंबर को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी थी, इस घटना में युवक की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया, छापेमारी में पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

खूंटी: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 21 सितंबर को दिनदहाड़े तोरपा निवासी मिखाइल भेंगरा को तीन अपराधियों ने खूंटी के अनिगड़ा के पास बांस की झाड़ियों के पास गोली मार दी थी. पुलिस ने मिखाइल को गंभीरावस्था में रिम्स भेजा था, जहां इलाज के दौरान 27 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अपाराधियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

21 सितंबर को दिनदहाड़े तोरपा निवासी मिखाइल भेंगरा को तीन अपराधियों ने खूंटी के अनिगड़ा के पास बांस की झाड़ियों के पास गोली मार दी थी. पुलिस ने मिखाइल को गंभीरावस्था में रिम्स भेजा था, जहां इलाज के दौरान 27 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी. मिखाइल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी के निर्देश पर खूंटी थानेदार के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही थी. तकनीकी सहयोग लेते हुए खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो को अपराधियों के बारे में सुराग मिली और तीन अपराधकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सख्ती से पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्याकांड का खुलासा किया. साथ ही तीन अन्य अपराधियों के शामिल होने की बात गिरफ्तार हत्यारों ने कबूली. फिलहाल फरार तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही फरार अपराधी सलाखो के पीछे होंगे.


एसपी ने जारी की प्रेस वार्ता

एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार सुरेंद्र सुरीन उर्फ चरकु, बुटका मुंडा उर्फ बूटू और लक्ष्मण मुंडा उर्फ बबलू के अलावा तीन अन्य अपराधियों से मिखाइल भेंगरा अफीम खरीदने अनिगड़ा पहुंचा था, जहां पहले से छह अपराधकर्मी योजनाबद्ध तरीके से मौजूद थे. अपराधियों की मंशा अफीम बेचना नहीं थी. बल्कि मिखाइल से रुपए लूटना था. हालांकि, अफीम की डील लगभग हो गई थी. लेकिन मिखाइल ने अफीम देखने की शर्त रखी. लेकिन अपराधी पहले रुपए देने की मांग करने लगे, जब मिखाइल ने रुपए नहीं दिए, तो अपराधियों ने मिखाइल पर गोली चला दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया.

यह भी पढ़ेंःआरपीएन सिंह ने कांग्रेसी मंत्रियों से ली सरकार की गतिविधियों की जानकारी, विधायकों ने सुनायी अपनी पीड़ा

दिन दहाड़े मारी गोली

भीड़भाड़ इलाका होने के बावजूद अपराधी आसानी से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिखाइल को इलाज के लिए रिम्स भेजा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एसपी ने बताया गिरफ्तार हत्यारों का आपराधिक इतिहास रहा है और तीनों पूर्व में हत्या के मामलों में जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या जैसे कई संगीन आरोप है.

छापेमारी अभियान में शामिल लोग

खूंटी पुलिस ने सुरेंद्र सुरीन उर्फ चरकु, बुटका मुंडा उर्फ बूटू और लक्ष्मण मुंडा उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हत्यारों से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त दो बाइक और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. छापेमारी अभियान में खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो, पुअनि रजनीकांत, पुअनि बिरजू प्रसाद, पुअनि मनीष कुमार, पुअनि विश्वजीत ठाकुर, पुअनि विष्णु कुमार, पुअनि अजय कुमार भगत समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.