ETV Bharat / state

खूंटी में 5 नक्सली गिरफ्तार, मारंगहदा इलाके में बढ़ा रहे थे सक्रियता

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:01 PM IST

खूंटी में भाकपा माओवादी से जुड़े पांच नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज है.

खूंटी में 5 नक्सली गिरफ्तार

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खूंटी पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
खूंटी एसपी आलोक को यह सूचना मिली थी कि मारंगहदा इलाके में नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है. सूचना की पुष्टि होने पर खूंटी एसपी ने खूंटी डीएसपी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने का टास्क दिया.

ये भी पढ़ें-देवघर कोषागार में लालू को मिली जमानत, फिलहाल जेल से नहीं होगी रिहाई

मारंगहदा के ओमटो गांव के पास कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को दिखे. पुलिस जब उन तक पहुंचने की कोशिश करने लगी तो वो लोग फरार होने लगे. इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर 5 को धर दबोचा.

उनसे पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वो सभी भाकपा माओवादी से जुड़े हुए हैं. जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें सुखदेव मुंडा, समीर नाग, कर्म सिंह, कंदरा मुंडा और नारदे मुंडा शामिल है.

कई हथियार बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने, नक्सली संगठन का एक बैनर, एक पिस्टल, चार कारतूस, एसएलआर की एक जिंदा कारतूस,15 मोबाइल चार्जर और एक बाइक बरामद हुआ है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं. खूंटी के पारा शिक्षक सनिका मुंडा पर जानलेवा हमला से लेकर सामु मुंडा हत्याकांड, लेवी और रंगदारी मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी.

Intro:झारखंड के खूंटी जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है खूंटी पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है ।


गुप्त सूचना पर हुई करवाई

खूंटी एसपी आलोक को यह सूचना मिली थी कि मारंगहदा
इलाके में नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है। सूचना की पुष्टि होने पर खूंटी एसपी ने खूंटी डीएसपी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने का टास्क दिया।मारंगहदा के ओमटो गांव के पास कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को दिखे ।पुलिस जब उन तक पहुंचने की कोशिश करने लगी तो वे लोग फरार होने लगे ।इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर 5 को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वे सभी भाकपा माओवादी से जुड़े हुए हैं। जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें सुखदेव मुंडा ,समीर नाग, कर्म सिंह ,कंदरा मुंडा और नारदे मुंडा शामिल है

हथियार के साथ कंडोम भी बरमाद

गिरफ्तार नक्सलियो के पास से पुलिस ने ,नक्सली संगठन का एक बैनर,एक पिस्टल,चार कारतूस,एसएलआर की एक जिंदा कारतूस,35 पैकेट कॉन्डोम,15 मोबाइल चार्जर और एक बाइक बरामद हुआ है।गिरफ्तार नक्सलयों के खिलाफ कई मामले पहले से है दर्ज है ।खूंटी के पारा शिक्षक सनिका मुंडा पर जानलेवा हमला से लेकर सामु मुंडा हत्याकांड ,लेवी व रंगदारी मामले में पुलिस इनकी तलाश थी।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.