ETV Bharat / state

PLFI Naxalites Arrested: तीन नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:41 PM IST

plfi-naxalites-arrested-in-khunti
खूंटी में नक्सली गिरफ्तार

नक्सली संगठन PLFI के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है. खूंटी में नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

खूंटीः जिला पुलिस को नक्सली संगठन PLFI के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. रनिया थाना क्षेत्र के रंगरोड़ी गांव की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे तीन PLFI नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसमें एक नाबालिग है. पुलिस को इन नक्सलियों के पास से कई असलहे भी बरामद किए हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है. खूंटी एसपी ने बताया कि खूंटी में तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सलियों में डाहु पुरना पानी निवासी विश्राम कोनगाड़ी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा, उड़ीकेल बड़काटोली गांव निवासी कुलेन कोनगाड़ी और एक नाबालिग शामिल है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया, वहीं अन्य दो नक्सलियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- निर्मल मिंज गिरोह का हुआ खात्माः गुमला में हथियार के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार

खूंटी में नक्सली गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने .303 की दो कारतूस, दो पीएलएफआई पर्चा और तीन चंदा रसीद, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. एसपी ने बताया कि विश्राम कोनगाड़ी के रंगरोड़ी गांव क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वो पीएलएफआई संगठन का प्रचार-प्रसार करने और संगठन में नए लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे थे. एसपी ने बताया कि विश्राम कोनगाड़ी कई मामलों में आरोपी है. उसके खिलाफ तोरपा में चार, रनिया में दो और बानो थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं कुलन कोनगाड़ी के खिलाफ तोरपा थाना में तीन, रनिया और कमडरा में एक-एक मामला दर्ज है. जिसमें नक्सली घटना, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित अन्य मामले शामिल हैं.

इस साल पुलिस ने अब तक 15 पीएलएफआई नक्सलियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इधर एसपी ने नक्सलियों को भी मुख्यधारा में लौटने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जंगल में भटक रहे नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ें नहीं तो गिरफ्तार होंगे या मुठभेड़ में मारे जाएंगे. इस छापेमारी अभियान में रनिया थाना प्रभारी पंकज कुमार, पुअनि निशांत केरकेट्टा, जितेंद्र कुमार यादव, संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.