खूंटी के शहरी क्षेत्र में नहीं दिखा नक्सलियों के बंद का असर, रांची-टाटा एनएच-33 पर सन्नाटा

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 3:58 PM IST

Naxalites bandh

भाकपा माओवादियों ने झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के बंद का आह्वान किया है. जिसका खूंटी के शहरी क्षेत्र में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि नक्सल प्रभावित इलाके में सभी दुकानें बंद हैं. वहीं रांची-टाटा एनएच- 33 भी पूरी तरह सुनसान है.

खूंटी: भाकपा माओवादियों ने तीन दिनों का झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बंद का आह्वान किया है. झारखंड के खूंटी में पहली बार माओवादी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. जिले के शहरी इलाकों में लगभग सभी प्रतिष्ठान और दुकानें खुली हैं. नक्सल प्रभावित तोरपा में भी दुकान खुली हुई हैं. जबकि कर्रा, अड़की, रनिया और मुरहू प्रखंड क्षेत्र पूरी तरह बंद है. सड़कें सुनसान है. वहीं रांची-टाटा एनएच-33 भी पूरी तरह बंद है.

इसे भी पढे़ं: Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक

खूंटी जिले में आवागमन पहले की तरह जारी है. लंबी दूरी की बसों को छोड़कर लगभग सभी प्रकार के वाहन सड़कों पर चल रही है. पुलिस बंद को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. रांची-टाटा मार्ग पर भी पुलिस जगह-जगह तैनात है. जबकि खूंटी जिले के जंगलों में सीआरपीएफ, जगुआर, सैट और कोबरा के जवान अभियान में लगे हैं.

देखें वीडियो

माओवादियों ने कई जगहों पर लगाए पोस्टर

भाकपा माओवादियों ने कामरेड किशन जी (प्रशांत बोस) और कामरेड शीला मरांडी सहित छह लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया है. माओवादियों ने 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश बंद को सफल बनाने की अपील की है. कुछ जगहों पर माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की भी कोशिश की है. बैनर पोस्टर में कामरेड पर पुलिसिया बर्बरता और हत्या के प्रयास की बातें लिखी है. वहीं माओवादियों ने गढ़चिरौली में पुलिस द्वारा 26 माओवादियों की हत्या करने समेत तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलनकारियों की मौत के विरोध में बंद को सफल बनाने की अपील की है.

इसे भी पढे़ं: नक्सलियों ने चार राज्यों में तीन दिन बंद का किया ऐलान

कोचांग कैंप को नक्सलियों ने बनाया निशाना


जिले के अड़की प्रखंड के बोहोंडा और कोचांग पंचायत क्षेत्रों में एक बार फिर नक्सली सक्रिय हो गए हैं. रविवार को नक्सलियों ने कोचांग कैंप को निशाना बनाया था. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा था. कैम्प पर हमला करने पहुंचे नक्सलियों और जैप जवानों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई थी. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.

Last Updated :Nov 23, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.