ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी के लोग 11 महीने में गटक गए 45 करोड़ की शराब, अवैध कारोबार में 297 मामले हुए दर्ज

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 2:18 PM IST

Liquor sales of Rs 45 crore in 11 months in Khunti
डिजाइन इमेज

झारखंड सरकार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से खूंटी जिला को 12 महीने में 33 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य दिया था. लेकिन जिला ने इसे 11 महीने में ही पूरा कर लिया. एक्साइस इंस्पेक्टर विकास कुमार निराला ने बताया कि खूंटी में 11 महीने में 45 करोड़ रुपए की देसी और विदेशी शराब की बिक्री हुई है. जबकि 2022-23 में अवैध शराब पर कार्रवाई में 297 मामले दर्ज किए गए हैं.

जानकारी देते एक्साइस इंस्पेक्टर विकास कुमार निराला

खूंटीः झारखंड राज्य का अतिपिछड़ा जिलों में खूंटी जिला भी है लेकिन नशे में खर्च करना खूंटीवासियों का शौक है. ऐसा हम नहीं सरकारी आंकड़े बता रहे हैं, पिछड़ेपन का दर्जा प्राप्त जिला के निवासी 11 महीने के 45 करोड़ की शराब पी गए.

इसे भी पढ़ें- Sale of Liquor on Holi: होली के मौके पर जमकर हो रही है खरीदारी, 250 करोड़ से अधिक की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग

झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत मई 2022 से देसी और विदेशी शराब की बिक्री शुरू हुई थी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा खूंटी जिला को 12 महीनों में 33 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य के अनुरूप 11 महीनों में जिला के 26 शराब की दुकानों में 30 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व शराब की बिक्री से हुई. इन 11 महीनों में जिला में 44 करोड़ 58 लाख 21 हजार 954 रुपये की देसी विदेशी शराब की बिक्री की गई. जिला में सरकारी शराब की 26 दुकानें हैं, जिसमें विदेशी शराब की 8, देसी शराब की 8 और 10 कंपोजिट दुकानें हैं.

एक्साइस इंस्पेक्टर विकास कुमार निराला ने बताया कि जिले में जेएसबीसीएल के द्वारा संचालित 26 दुकानों के माध्यम से जिला में विदेशी एवं देसी शराब की बिक्री की जा रही है. जिला को वर्ष 2022-23 में 12 महीनों में 33 करोड़ रुपए का राजस्व का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें 11 महीनों में 30 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में 11 महीनों में 44 करोड़ 58 लाख 21 हजार 954 रुपये की देसी और विदेशी शराब की बिक्री की गई.

शराब की अवैध तस्करी पर नकेलः जिले के खूंटी प्रखंड में 11 दुकानें, कर्रा प्रखंड में 4, तोरपा में 5, रनिया में 2, मुरहू प्रखंड में 3 और अड़की में एक शराब की दुकान संचालित हो रही है. शराब की बिक्री में जहां खूंटी जिला लक्ष्य के करीब रहा तो वहीं अवैध देसी और विदेशी शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ भी बड़ी सफलता हासिल किया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जिले में अवैध शराब बिक्री निर्माण एवं परिवहन को लेकर 297 केस दर्ज किए हैं. जिसमें 151 गिरफ्तारी की गई है, 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं 76 लोग फरार है जबकि 70 अज्ञात लोगों पर आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया गया. अवैध शराब की बिक्री करने वालों से बतौर फाइन चार लाख की राशि से अधिक राजस्व भी प्राप्त हुए हैं.

अवैध शराब पर कार्रवाईः विभाग द्वारा 300 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है, इसमें लगभग 74 टन जावा महुआ, लगभग 60 लीटर बीयर, 2800 लीटर महुआ शराब एवं 18 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया है. आबकारी विभाग द्वारा 4 दोपहिया वाहन, दो चार पहिया वाहन एक साइकिल चार मोटर पंप, 7 मोबाइल, 20 किलोग्राम डोडा एवं 12 हजार 370 रुपए नकद भी बरामद किया गया है. जिला में विदेशी शराब में मिलावट कर बेचने के आरोप में 3 मामला भी दर्ज किया गया है.

Last Updated :Apr 4, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.