ETV Bharat / state

सीनू पूर्ति हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने किया खुलासा, 6 घंटे के अंदर पांचों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:40 PM IST

खूंटी पुलिस ने छह घंटे के भीतर एक हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त किया है.

khunti-police-revealed-sinu-purti-murder-case
सीनू पूर्ति हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने किया खुलासा

खूंटी: जिला पुलिस ने छह घंटे के भीतर सीनू पूर्ति हत्याकांड का खुलासा किया है. सीनू की हत्या लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में हुई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांचों हत्यारा सुखराम नाग उर्फ चेड़या, हीरा मुंडा, मंगल सिंह समद, मोहन समद उर्फ माका और सुखराम मुंडा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने सीनू पूर्ति की हत्या टांगी से काटकर की थी.

टांगी से काटकर हुई सीनू पूर्ति हत्या


पुलिसिया पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि सीनू पूर्ति बीरबांकी की लड़कियों के साथ अक्सर छेड़खानी किया करता था, जिसका लड़कियों ने कई बार विरोध किया था. इसके बाद मामले की शिकायत इन युवकों से की थी. आरोपियों ने मृतक को लड़कियों से दूर रहने को कहा था, लेकिन वो लगातार लड़कियों के साथ छेड़खानी किया करता था, जिससे नाराज युवकों ने उसकी टांगी से काटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-भक्तिमय माहौल के साथ अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य, कोरोना पर भारी पड़ी आस्था

टीम बनाकर की गई मामले की छानबीन


हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अड़की थाने को एक लिखित आवेदन देकर बताया था कि सीनू पूर्ति 19 नवंबर को सोहराई पर्व के दिन कुटई से बीरबांकी का तिरिलडीह गांव नाचने गया था. इसके बाद से वह अभी घर नहीं लौटा है. परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मामले की जानकारी एसपी आशुतोष शेखर को हुआ तो उन्होंने तत्काल डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया.

हत्याकांड का खुलासा


एसपी के आदेश के बाद गठित टीम ने बीरबांकी के बारूबेड़ा जंगल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और कांड में शामिल सभी आरोपियों को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की. एसपी ने बताया कि सोहराई पर्व के दिन सीनू पूर्ति नाचने गया था, जहां से वो अचानक गायब हो गया था. इसकी शिकायत परिजनों ने अड़की पुलिस से की थी. शिकायत के बाद कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी पकड़े गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.