खूंटी: जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 14 जिंदा गोलियां भी बरामद की है. खूंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि साइको थाना क्षेत्र के बलंगा में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे हुए हैं.
इसी सूचना पर खूंटी एसपी ने एक टीम बनाकर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू करवाई. छापामारी करने जब पुलिस की टीम बलंगा पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखते ही फरार होने लगे, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. जिन चार लोगों को पुलिस ने धर-दबोचा है वह खूंटी इलाके के कुख्यात अपराधी सिंगराय मुंडा, बगराय मुंडू, भुइंया मुंडा और राकेश मुंडा हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से हथियार के अलावा 5 मोबाइल और 2 बाइक भी बरामद किया है.
इस मामले में खूंटी एसपी आलोक का कहना है कि इन अपराधियों के द्वारा हाल के दिनों में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी भी मांगी गई थी. फिलहाल सभी मामलों में इनसे पूछताछ की जा रही है.