ETV Bharat / state

26 जून को खूंटी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, देश के टॉप 350 डॉक्टर्स करेंगे 60 हजार मरीजों की जांच

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:03 PM IST

Free mega health camp will organized in Khunti on June 26
खूंटी

खूंटी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन 26 जून को किया जाएगा. इसको लेकर खूंटी डीसी शशि रंजन की ओर से युद्धस्तर पर हेल्थ कैंप की प्रशासनिक तैयारी जा रही है. इस कैंप में देश के टॉप 350 डॉक्टर्स 60 हजार मरीजों की जांच करेंगे. बीमारी गंभीर हुई तो तत्काल इलाज भी शुरू होगा और निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा.

खूंटीः झारखंड में पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली एवं कर्मस्थली खूंटी में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. देश के जाने माने 350 डॉक्टर्स 60 हजार मरीजों की जांच करेंगे और निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा. यही नहीं अगर बीमारी गंभीर हुई तो उसे तत्काल इलाज शुरू होगा.

26 जून हो हेल्थ मेगा हेल्थ कैंप की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. बिरसा कॉलेज परिसर समेत बिरसा कॉलेज स्टेडियम में 60 हजार लोगों के उपचार के लिए कई विशाल हैंगर बनाए जा रहे हैं. खूंटी डीसी शशि रंजन (Khunti DC Shashi Ranjan) पिछले दिनों स्थल का निरीक्षण किया था. डीसी समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

खूंटी डीसी शशि रंजन

कौन-कौन होंगे शामिलः इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा भी शामिल होंगे. संभावना है कि मेगा हेल्थ कैंप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन जिला प्रशासन ने तैयारियों में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार जनजातियों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिला के लागों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्येश्य को लेकर जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर आगामी 26 जून 2022 को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बिरसा कॉलेज, खूंटी के बहुउद्देश्यीय भवन में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है. इसमें स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं का निःशुल्क इलाज कर दवाइयों का वितरण किया जाएगा.

Free mega health camp will organized in Khunti on June 26
खूंटी में हेल्थ कैंप


उपायुक्त ने बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों के 350 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के इलाज के लिए उपस्थित रहेंगे. जिसमे मुख्य रूप से फोर्टिस अस्पताल के हेमोटोलॉजीस डॉक्टर राहुल भर्घव, डॉक्टर एसआई एन, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर सात्विक सौरव, साइकैटरिस्ट डॉक्टर शिवेश सिन्हा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रंजीत कुमार समेत देश के जाने माने चिकित्सक जांच करेंगे. जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए आगे की चिकित्सा की व्यवस्था कराई जाएगी.

Free mega health camp will organized in Khunti on June 26
मेगा हेल्थ कैंप

इस स्वास्थ्य शिविर में कोई व्यक्ति किसी भी बीमारी के इलाज के लिए शामिल हो सकता है. लाभुकों के लिए शिविर में पंजीकरण की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी और रोगियों को इलाज के लिए तमाम सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी. इस स्वास्थ्य शिविर में रोगों के शीघ्र जांच, इलाज की सुविधा और संबंधित जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी. हर तरह की बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी और निःशुल्क दवाइयां दी जाएंगी. साथ ही बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

Free mega health camp will organized in Khunti on June 26
हेल्थ कैम्प का आयोजन

शिविर में मौजूद रहेंगी ये सुविधाएंः स्वास्थ्य शिविर में ब्लड कैंप और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था होगी. कैंप में मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से नाक, कान, गला एवं दांतों से संबंधित समस्या और त्वचा संबंधी रोग और आंखों की बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था होगी. आंख से संबंधित समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं में, शिशु रोग, महिला, दांत, कैंसर, हड्डी, हृदय, चर्म, पेट, न्यूरो, नेत्र, मधुमेह, रक्त जैसी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 350 से अधिक डाॅक्टर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेराॅपी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्घ रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.