ETV Bharat / state

घर में संदेहास्पद हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:08 PM IST

धनबाद के थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी में रहने वाली रजली देवी का शव उसके घर में पड़ा मिला. घटना के बाद से पति फरार है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई.

found the dead body of a married woman at home in dhanbad
घर मे पड़ा मिला विवाहिता का शव

धनबाद: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कॉलनी के रहने वाले बबलू पासी की पत्नी रजली देवी का शव उसके घर में पड़ा मिला. घटना के बाद से पति फरार है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई. विवाहिता के मायके वालों ने पति के ऊपर प्लानिंग के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित, कोरोना काल में किये गये कार्यों की सराहना

पति कर रहा था दहेज की मांग

रजली देवी के चाचा अजीत चौधरी का कहना है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर जब वो वहां पहुंचे तो वहां पर कोई मौजूद नहीं था. खिड़की से झांक कर देखने पर मालूम हुआ कि शव बेड पर पड़ा हुआ है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि प्लान्ड मर्डर है. घर में सीसीटीवी है, लेकिन वो भी बंद पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि इसके पहले पति बबलू पासी कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपये की मांग कर रहा था, जिसे देने में रजली देवी के मायके वाले असमर्थ थे. इसी कारण उसने रजली को मायके भेज दिया था. एक महीने बाद फिर वह ससुराल लौटी और उसके बाद यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे ताकि आगे से किसी भी बेटी की दहेज के लिए हत्या ना हो.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस का कहना है कि जब वो मौके पर पहुंची तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था. घर में मृतक की सास और ननद रहती है. पुलिस अधिकारी ने उनसे भी पूछताछ की और बताया कि आत्महत्या के कोई भी साक्ष्य मौके से नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.