ETV Bharat / state

PLFI के एरिया कमांडर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:10 PM IST

खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में एरिया मांडर उमर इम्तियाज खान और उसके दस्ते के चार सदस्य शामिल हैं.

Five Naxalites including PLFI Area Commander arrested
Five Naxalites including PLFI Area Commander arrested

खूंटी: नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एरिया कमांडर उमर इम्तियाज खान और उसके दस्ते चार शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से खूंटी पुलिस ने एक कारबाइन, एक नकली कारबाइन, 6 जिंदा कारतूस, संगठन का पर्चा, चंदा रसीद, चार मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है. एरिया कमांडर उमर अपने दस्ता सदस्यों के साथ 31 दिसंबर की रात बिरदा के नहर किनारे किसी वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना रहा था उसी वक्त पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

नए साल के मौके पर माहौल बिगाड़ने की नीयत से 31 दिसंबर की रात को एरिया कमांडर अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ बिरदा नहर के किनारे योजना बना रहा था. जिसकी सूचना एसपी को मिल गई. एसपी ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद कर्रा थानेदार ने टीम का गठन करते हुए छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नए साल के मौके पर पर्यटक भारी संख्या में नहर, फॉल और जंगलों का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. ऐसे में उनके अंदर संगठन का खौफ पैदा करना उनका मुख्य उद्देश्य था. इसके अलावा कुछ बड़ी वारदात को भी अंजाम देने की तैयारी में थे.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर बंधना टोपनो गिरफ्तार, कई हथियार और कारतूस भी जब्त

फिलहाल गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नक्सलियों ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं जिसका सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है. कर्रा क्षेत्र से कुख्यात मैना गोप के मारे जाने के बाद संगठन कमजोर हो गया था. मैना गोप और उसके दस्ता सदस्यों के मारे जाने के बाद पीएलएफआई नया संगठन बनाकर क्षेत्र में लेवी वसूली और दहशत कायम करने की कोशिश में लगा हुआ था. पुलिस भी लगातार इनके खिलाफ अभियान चलाती रही, लेकिन दस्ता गिरफ्त में नहीं आ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.