ETV Bharat / state

Sawan 2023: खूंटी के आम्रेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 40 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:07 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/30-July-2023/jh-khu-01-sunday-avb-jh10032_30072023191156_3007f_1690724516_1040.jpg
Devotees Gathered For Worship In Amreshwar Dham

मलमास के दूसरे रविवार को खूंटी के आम्रेश्वर धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने बारी-बारी से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. वहीं सावन को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर खास तैयारी की गई थी.

खूंटीः झारखंड में मिनी बाबा धाम के नाम से महशूर खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में रविवार को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. अहले सुबह शिवालय का पट खुलते ही शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की कतार बड़ी होने लगी. कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगा रहे थे. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा आम्रेश्वर पर जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें-शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम, निकाले गए ताजिया जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेकः महादेव का जलाभिषेक करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा की. बताते चलें कि आम्रेश्वर धाम परिसर में दुर्गा मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा-कृष्ण मंदिर, श्री गणेश भगवान सहित कई मंदिर हैं. वहीं माता दुर्गा मंदिर के गुम्बद की उंचाई 111 फीट है. वहीं प्रबंधन समिति के अनुसार रविवार को लगभग 40 हजार शिव भक्तों ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. जिसमें 600 श्रद्धालु भरनो के बनई नदी से जल उठाकर 65 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर आम्रेश्वर धाम पहुंचे थे.

मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रशासन के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की तमाम व्यवस्था की गई थी. मंदिर के समीप ही शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट स्थापित है. जहां दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाना की पुलिस के अलवा महिला पुलिसकर्मयों की भी तैनाती गई है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण के लिए मंदिर प्रबंधन समिति आम्रेश्वर धाम के सदस्य और वॉलेंटियर्स सक्रिय नजर आए. वहीं सावन को लेकर मंदिर में खास सजावट की गई थी. शाम होने के साथ ही मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.