ETV Bharat / state

अवैध खनन और अफीम की खेती रोकने को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 1:15 PM IST

खूंटी जिले में अवैध खनन और अफीम की खेती रोकने के लिए डीसी ने टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की (DC meeting with District Level Mining Task Force). इस मीटिंग में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन और अफीम की खेती रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

खूंटी: जिला में अवैध खनन रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स के साथ डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई (DC meeting with District Level Mining Task Force). वहीं दूसरी तरफ बैठक के समय खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह अवैध बालू से लदे गाड़ियों को पकड़ने का काम कर रहे थे. जरियागढ़ थाना क्षेत्र से दो हाइवा जबकि कर्रा से एक और मुरहू थाना क्षेत्र से तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया. जब्त सभी गाड़ियों के चालक और मालिकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई, आईएएस-आईपीएस सहित कई को बनाया गवाह

अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित: डीसी को लगातार ये सूचना मिल रही थी कि जिले में परिवहन और अवैध खनन का काम धड़ल्ले से जारी है. अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होने से डीसी ने टास्क फोर्स के पदाधिकारियों को फटकार लगाई है और कहा कि जल्द ही अवैध खनन रोकें और कार्रवाई की रिपोर्ट हर सप्ताह दें.

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक: डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिशा दिए गए. साथ ही जिले को अवैध अफीम की खेती (Illegal opium cultivation in Khunti) से मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


अवैध खनन रोकने के लिए कार्रवाई का निर्देश: बैठक के दौरान डीसी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, खूंटी को वन क्षेत्रों में होने वाले अवैध खनन (Illegal mining In Khunti) और परिवहन की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अंचल में अवैध रुप से भंडारित खनिजों की मापी कर जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित करें. साथ ही अवैध खनिज परिवहन में लिप्त वाहनों एवं वाहन मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश: डीसी ने सख्त लहजे में जिले के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन और भंडारण के मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद संबंधित थाना खनिज का संरक्षण और पुनः अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें. अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में हुई अफीम की खेती को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कई पदाधिकारी हुए शामिल: समीक्षा के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने डीसी को बताया कि अवैध खनन और परिवहन, खनन पट्टा/अनुज्ञप्ति जांच सहित अन्य मामलों में वर्तमान वितीय वर्ष के दौरान लगभग 78 लाख दंड शुल्क की वसूली की गई. बैठक में डीडीसी नीतीश कुमार, एसडीओ अनिकेत सचान, डीएफओ कुलदीप मीणा, खनन पदाधिकारी नदीम सफी, जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.