ETV Bharat / state

Khunti Crime: बालू माफियाओं ने रोका एसडीओ का रास्ता, सड़क पर रेत गिरा का आवागमन बाधित करने की कोशिश

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:10 AM IST

Khunti Crime
बालू माफियाओं ने रोका एसडीओ का रास्ता

खूंटी में बालू माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई में निकले अधिकारी को भी सड़क ब्लॉक कर रोकने की कोशिश की जा रही है.

खूंटी: सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे हाइवा को जब एसडीओ ने रोकने का इशारा किया तो हाइवा तेज गति से भागने लगा. जब एसडीओ ने पीछा किया तो कर्रा लोधमा भाया रांची पथ को बालू गिराकर सड़क ब्लॉक कर दिया. जबकि दूसरी घटना में कर्रा थाना क्षेत्र के ही सोनमेर मंदिर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बालू गिराकर रास्ता ब्लॉक कर दिया.

ये भी पढ़ें: Khunti News: अवैध बालू का कारोबार का पीएलएफआई कनेक्शन! एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई

वहीं तीसरी घटना भी कर्रा थाना क्षेत्र के उडीकेल मालगो के बीच में हुई. जहां बालू को सड़कों पर गिराकर हाइवा भाग निकला. हालांकि एसडीओ की सूझबूझ से एक हाइवा JH01ET-0715 को जब्त किया जा सका लेकिन चालक भाग निकला. एनजीटी के आदेश के बावजूद भी जिले में अवैध बालू का धंधा जारी है.

रांची, खूंटी तोरपा और जरियगड़ के कई बालू माफिया अवैध बालू के धंधे से जुड़े हैं. जबकि एसपी का मानना है कि अवैध बालू लदे गाड़ियों को पकड़ने का अधिकार नहीं है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि जिला स्तरीय गठित टास्क फोर्स या खनन विभाग द्वारा चलाये गए अभियान में खूंटी पुलिस पूर्ण सहयोग करती है और अभियान के दौरान कई सफलताएं भी मिलती हैं. अवैध बालू के खिलाफ खनन विभाग या एसडीओ के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान गाड़ियां भी पकड़ी जाती रहीं हैं. हाल के दिनों में खनन विभाग ने दर्जनों बालू लदे हाइवा को जब्त किया है और सीएफटी बालू सीज भी किया है.

इधर एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान के दौरान उनका रास्ता रोका गया. सड़कों पर बालू का ढेर गिराकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया. जिसके कारण कई गाड़ियां बालू लेकर भागने में कामयाब रही. एक गाड़ी को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि थाना को निर्देश दिया गया है कि फरार सभी हाइवा को चिन्हित कर सीज करें. गौरतलब है कि कर्रा थाना क्षेत्र में ही एसडीओ को बालू माफियाओं ने उड़ाने का प्रयास किया था. उस घटना में एसडीओ बाल-बाल बच गए थे. जबकि इस बार एसडीओ को कार्रवाई करने से रोकने के लिए सड़कों पर रेत गिराकर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.