ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी पुलिस ने किया चमरा मुंडा हत्याकांड का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरा फरार

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 2:08 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/08-August-2023/jh-khu-02-arrest-avb-jh10032_08082023201947_0808f_1691506187_867.jpg
Khunti Police Revealed Murder Case

खूंटी पुलिस ने चमरा मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को धर दबोचा है. अपराधी के पास से अवैध असलहा बरामद किया गया है. अपराधी से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

खूंटी: जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के काड़ेतुबिद गांव निवासी युवा किसान चमरा मुंडा की 22 जुलाई की देर शाम उसके घर के समीप ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. खूंटी पुलिस ने हत्या में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी डहरू प्रधान सायको थाना क्षेत्र के बुरहू टोला स्थित उलीडीह का निवासी है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक मैगजीन, घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू फिर से चकमा देकर फरार

रंगदारी नहीं देने पर की गई थी चमरा मुंडा की हत्याः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष चमरा मुंडा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अपराधी ने बताया कि चमरा मुंडा पोस्ता का कारोबार करता था. इसलिए उससे रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की गई थी, लेकिन चमरा मुंडा 10 हजार रुपए देने के लिए भी तैयार नहीं था. इस कारण उसकी हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में चार अपराधी शामिल थे. इनमें से दो अपराधियों को बुंडू थाना की पुलिस ने बुंडू थाना क्षेत्र में 11 जुलाई को धान व्यापारी से पैसे लूटने और गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू के संपर्क में रहने वाले इन अपराधियों का गिरोह इन दिनों मारंगहादा, बुंडू , सायको, अड़की और खूंटी थाना क्षेत्र में सक्रिय है. ये अपराधी धान, इमली, लाह और पोस्ता कारोबारियों को डरा-धमका कर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं.

एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरारः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी खूंटी की ओर से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मारंगहादा की ओर जा रहे हैं. सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी ने मारंगहादा अंचल के इंस्पेक्टर शाहिद रजा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए पतराटोली चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे. अपराधियों को भागता देख कर पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर बाइक चालक को धर दबोचा, लेकिन बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक से कूदकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध हथियार मिला. अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने पर चमरा मुंडा हत्याकांड का खुलासा हुआ. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बुंडू थाना में 11 जुलाई 2023 को हुए गोलीकांड के एक मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शाहिद रजा के अलावा मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मारंगहादा थाना के एसआई हरि महतो, एएसआई कौशर खान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.