ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे खूंटी के पेरवा घाघ, पार्टी नेताओं को जाने से रोका

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 5:55 PM IST

गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ खूंटी के पेरवाघाघ पहुंचे, जहां तपकारा शहीद स्थल पर उन्होंने माल्यर्पण किया. इसके बाद उन्होंने पेरवा घाघ का भ्रमण किया. इस दौरान पार्टी नेताओं को रोक दिया गया.

CM Hemant Soren
खूंटी के पेरवाघाघ पूरे परिवार के साथ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

खूंटीः सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को पूरे परिवार के साथ तोरपा प्रखंड के तपकारा स्तिथ पेरवा घाघ पहुंचे. पेरवाघाघ पहुंचने से पहले सीएम हेमंत सोरेन तपकारा बाजार स्थित तपकारा शहीद स्थल पर माल्यर्पण किया. माल्यार्पण के दौरान झामुमो के बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद, केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया के अलावा झामुमो के नेता मौजूद थे. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पेरवा घाघ का भ्रमण किया. इस दौरान प्रेस सलाहकार पिंटू भी उपस्थित थे. हालांकि, सीएम ने पार्टी नेताओं को साथ जाने से मना कर दिया. इससे सभी कार्यकर्ता तपकारा में ही रुक गए.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख

दुर्गोत्सव की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल पेरवा घाघ पहुंचे. पर्यटन स्थल पेरवा घाघ जाने के दौरान पुलिस प्रशासन और सरकारी महकमा अपनी-अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहे. मुख्यमंत्री परिवार के साथ प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने झारखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल पेरवा घाघ पहुंचे थे.

पर्यटन स्थल पेरवा घाघ में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. पेरवा घाघ नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. लेकिन खूंटी पुलिस की सक्रियता और सघन अभियान की वजह से नक्सली खत्म हुआ. इसके बाद पेरवांघाघ पर्यटन के रूप में विकसित किया गया. पिकनिक सीजन में पेरवा घाघ पर्यटकों से गुलजार रहता है. बड़ी संख्या में दूर दराज से पर्यटक यहां पहुंचते हैं और यहां के प्राकृतिक नजारे का आनंद उठाते हैं. चारों तरफ जंगल और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरा पर्यटन स्थल पेरवा घाघ बेहद खुबसूरत दिखता है.

Last Updated : Oct 6, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.