ETV Bharat / state

बाबा आम्रेश्वर धाम में शुरू हुआ 48 घंटे का अखंड कीर्तन, श्रावणी मेला को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2023, 6:10 PM IST

खूंटी के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन पूर्णिमा के मौके पर दो दिवसीय श्रावणी मेले का आयोजन किया गया है. मेले में संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. जिले से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

Shravani Mela in Baba Amreshwar Dham
Shravani Mela in Baba Amreshwar Dham

खूंटी: बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला अब अंतिम दौर में है. यहां मंगलवार से 48 घंटे का अखंड कीर्तन सह जाप शुरू हुआ. वहीं बुधवार से दो दिवसीय श्रावणी मेला की शुरुआत हुई. पहले दिन बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर स्थित लगे मेला में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गुरुवार को मेला में लाखों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद है. इसे देखते हुए मेला की सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं, जबकि जिले के आवागमन रूट में भी बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023: खूंटी श्रावणी मेला के 50 वर्ष पूरे, बाबा आम्रेश्वर धाम में शिव तांडव कार्यक्रम का आयोजन

बाबा आम्रेश्वर धाम में मंगलवार को 48 घंटे का अखंड कीर्तन सह जाप का विधिवत शुभारंभ हुआ. इससे पहले समिति के वरिष्ठ सदस्य और पूजा अनुष्ठान के मुख्य यजमान रमेश मांझी की अगुवाई में अखंड कीर्तन के लिए वेदी पूजन का कार्यक्रम हुआ. पुजारी लेखन त्रिपाठी के नेतृत्व में छह पुजारियों की टोली ने अखंड जाप का शुभारंभ किया. मौके पर कीर्तन टोली द्वारा धाम परिसर में नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये छह कीर्तन मंडली के 163 लोगों समेत समिति के पदाधिकारियों के अलावा भक्त शामिल हुए. महामंत्री मनोज कुमार और वरीय सदस्य रमेश मांझी ने बताया कि पूर्णिमा के दिन 31 अगस्त की शाम अखंड कीर्तन की पूर्णाहूति होगी.

आम्रेश्वर धाम में सावन पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. बुधवार से शुरू हुआ मेला गुरुवार शाम को खत्म हो जाएगा. गुरुवार को लगने वाले मेला और मेला में बढ़ती भीड़ की संभावना के तहत जिला प्रशासन ने रूट में बदलाव करते हुए रूटचार्ट जारी किया है.

रूट बदलाव के रास्ते:

  1. खूंटी से गुमला या सिमडेगा की ओर और गुमला या सिमडेगा से खूंटी होकर रांची, चाईबासा, टाटा की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  2. वहीं चाईबासा से गुमला और सिमडेगा की ओर जाने वाले भारी वाहन मुरहू के डुडरी मोड़ से घूमकर बम्हनी, कुटाम होते हुए तोरपा होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  3. टाटा से अड़की, खूंटी होकर गुमला, सिमडेगा जाने वाले वाहन मुरहू डुडरी मोड़ से घूमकर कुटाम होते हुए तोरपा होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  4. रांची से खूंटी होकर गुमला और सिमडेगा की ओर जाने वाले वाहन हूटार चौक से लोधमा, कर्रा और तोरपा होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  5. गुमला और सिमडेगा से चलकर खूंटी और रांची की ओर जाने वाले वाहन तोरपा कर्रा मोड़ से घुमकर कर्रा, लोधमा होकर रांची की ओर जायेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.