ETV Bharat / state

पीएलएफआई नक्सलियों पर सीसीए लगेगा, सूची में दस नक्सलियों के नाम

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 12:13 PM IST

एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को एसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें एसपी ने कहा कि पीएलएफआई के 10 नक्सलियों पर सीसीए लगवाया जाएगा.

CCA on PLFI Naxalites to be imposed
एसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग

खूंटी: एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को एसपी कार्यालय स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. एक माह में सभी थानों में रजिस्टर्ड मामलों की समीक्षा की गई. एसपी ने मामलों का जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान पीएलएफआई नक्सलियों पर सीसीए लगवाने (CCA on PLFI Naxalites) की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा पुलिस ने PLFI नक्सली को किया गिरफ्तार, लेवी वसूने के मामले में था शामिल

क्राइम मीटिंग में एसपी ने विगत 5 वर्षों में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और नक्सल कांड में शामिल अपराधियों के सत्यापन कर सभी थाना प्रभारियों को सात दिनों में रिपोर्ट जमा करने एवं उन अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए. एसपी अमन कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान कुछ मामलों को लेकर थाना प्रभारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि सुधार नहीं लाए जाने पर थाना प्रभारियों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले के 10 पीएलएफआई नक्सलियों पर जल्द ही सीसीए लगाई जाएगी. इसकी तैयारी शुरू की जा रही है.

खूंटी एसपी का बयान


एसपी ने हाल के दिनों में जेल से बाहर निकले बड़े अपराधियों, नक्सलियों के सत्यापन एवं उनकी वर्तमान गतिविधियों की रिपोर्ट भी जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के पुराने मामले का जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का निर्देश भी दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कुछ बड़े अपराधियों के जमानतदारों का सत्यापन कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिया.

क्राइम मीटिंग के दौरान वैसे नक्सल मामले जिसमें बड़े नक्सली शामिल हैं, उन मामलों की समीक्षा भी की गई. इस मौके पर बैंक न्यायालय, बाजार, वीआईपी सिक्योरिटी आदि की समीक्षा की गई और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान पासपोर्ट वेरिफिकेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट के मामलों के जल्द निष्पादन का भी निर्देश दिया.

क्राइम मीटिंग में अभियान एएसपी रमेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, डीएसपी खूंटी अमित कुमार, तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह समेत जिले के सभी थाना प्रभारी एवं जिले के वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Aug 24, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.