ETV Bharat / state

खूंटी में बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तीन दर्जन बाइक और स्कूटी बरामद

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:39 PM IST

bike thief gang mastermind arrested in khunti
खूंटी

खूंटी में बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (gang mastermind arrested in khunti) कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर तीन दर्जन बाइक और स्कूटी बरामद किया गया है. उसकी गिरफ्तारी बिरसा कॉलेज छात्रवास से हुई है.

खूंटीः जिला पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (bike thief gang) किया है. इस गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, जिसमें इसका मास्टरमाइंड भी शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी बिरसा कॉलेज के छात्रवास से हुई है.

इसे भी पढ़ें- पलक झपकते ही घर के बाहर से उड़ा लेते थे मोटरसाइकिल, चोरी की 21 बाइक के साथ 8 गिरफ्तार

मास्टरमाइंड के निशानदेही पर दर्जनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और जबकि बारी बारी से युवकों के बयान अनुसार छापेमारी में लगभग तीन दर्जन बाइक और स्कूटी बरामद किया जा चुका है. इसको लेकर छापेमारी अभियान और पूछताछ जारी है. फिलहाल सभी बाइक और स्कूटी को खूंटी थाना में रखा गया है. बरामद बाइक एवं स्कूटी की कागजी कार्रवाई के दौरान कई चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जिसमे चोरों ने अधिकतर बाइक एवं स्कूटी का नंबर बदल दिया, साथ ही उसका चेसिस और इंजिन नंबर तक बदल डाला. जिसके कारण पुलिस को वाहन और वाहन मालिकों के पता कर पाना चुनौती बन गयी है.

बरामद किए गए बाइक में टीवीएस अपाचे और स्कूटी में होंडा डियो की संख्या सबसे अधिक है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार चोर गिरोह के सदस्य चोरी कर बाइक-स्कूटी को औने-पौने दाम में बेच दे रहे थे. पुलिस की ओर से इस गिरोह के पकड़े जाने को लेकर अब तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन जिला के एसपी अमन कुमार ने बताया कि कार्रवाई जारी है और इससे जुड़े अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है. संभावना है कि शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है.


पिछले एक महीने में कचहरी मैदान में लगे मेला परिसर से ही एक दर्जन से अधिक बाइक और स्कूटी की चोरी हो चुकी है, जिससे शहरवासी परेशान थे. वहीं शहर के अन्य हिस्सों से भी लगातार बाइक-स्कूटी की चोरी की घटनाएं हुईं है. इस मामले को लेकर विगत एक महीने से अधिक समय से पुलिस चोरों को पकड़ने में लगी हुई थी लेकिन कोई लीड नहीं मिलने के कारण पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरों का सरगना और मास्टरमाइंड का नक्सली कनेक्शन भी तलाश रही है. क्योंकि औने पौने दाम पर ज्यादातर नक्सली संगठन पीएलएफआई ही खरीददारी करता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.