ETV Bharat / state

जुमे की नमाज को लेकर गिरिडीह और खूंटी में अलर्ट, विभिन्न इलाकों में दिखे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:55 PM IST

शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर गिरिडीह और खूंटी में अलर्ट (alert in Giridih and Khunti) को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. यहां शांतिपूर्वक नमाज अता (security on Friday Namaz) की गयी. गिरिडीह में सुरक्षा के लिए विभिन्न इलाकों की पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं खूंटी में भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

Security alert in Giridih and Khunti regarding Friday Namaz
गिरिडीह और खूंटी

खूंटी,गिरिडीहः शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शासन-प्रशासन काफी (security on Friday Namaz) मुस्तैद नजर आया. गिरिडीह और खूंटी में अलर्ट की (alert in Giridih and Khunti) वजह से नमाज के पहले ही कई इलाकों में जवानों की तैनाती की गयी थी. जिसके बाद इन दोनों जिलों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अता की गयी. क्योंकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पहले से ही कम कस चुका था.

इसे भी पढ़ें- Video: मेन रोड में सुरक्षा तैनात, जुमे की नमाज को लेकर स्थिति सामान्य

गिरिडीह में एक सप्ताह पूर्व शहर के आजाद नगर व पांच दिनों पूर्व पचंबा में दो समुदाय के बीच पथराव की घटना घट हुई थी. वहीं नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर रांची में भी पथराव, फायरिंग की वारदात हुई थी. इन घटनाओं के बाद जिला के पचंबा में तनाव देखा जा रहा था. इस बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर असामाजिक तत्व किसी प्रकार का उपद्रव नहीं करें इसे लेकर पुलिस सतर्क दिखी. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी अधिकारियों व जवानों को जगह जगह तैनात किया गया था.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी


पचंबा में विशेष चौकसीः पचंबा में पथराव की घटना के बाद पुलिस पर पक्षपात का भी आरोप लगा था. लोगों ने अपने घरों को बेच देने की बात कही थी. इस प्रकरण के बाद शांति समिति की बैठक हुई और किसी तरह मामले को शांत किया गया था. ऐसे में इस इलाके में विशेष चौकसी रही. एएसपी मुख्यालय हरीश, डीएसपी संजय राणा डटे रहें जबकि दूसरी तरफ सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम बरवाडीह के अलावा कई संवेदनशील इलाके में गश्त पर रहें. इसी तरह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी अपने क्षेत्र के इलाके में तैनात रहे.

सोशल मीडिया पर विशेष नजरः इसी तरह बुद्धिजीवियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा भी अपने अपने लोगों को आपसी एकता बरकरार रखने को भी कहते रहें. लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज भी अता की. इस दौरान पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी रही. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान देने से बचने की भी अपील की.

Security alert in Giridih and Khunti regarding Friday Namaz
खूंटी में बाइक से गश्त लगाने जवान

खूंटी में पुलिस मुस्तैदः जुमे की नमाज के बाद उपद्रव की आशंका को देखते हुए खूंटी में पुलिस मुस्तैद नजर आई. शहर को ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी. शहरी इलाकों के आजाद रोड, कर्रा रोड, पाशा कालोनी, लियाकत अली लेन रोड, शिवजी चौक समेत गलियों में पुलिस के जवान तैनात रहे. नमाज से पूर्व भारी संख्या में पुलिस के जवान मस्जिदों के बाहर नजर बनाए हुए थे जबकि नमाज खत्म होते ही ड्रोन से निगरानी शुरू हो गयी था.

Security alert in Giridih and Khunti regarding Friday Namaz
खूटीं में जुमे की नमाज को लेकर तैनात सुरक्षा बल

इस दौरान धर्मावलंबी नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों की तरफ रुख कर गए. इधर नमाज से पूर्व मस्जिदों में इमाम ने तकरीर के दौरान मुस्लिम भाइयों को सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील कर रहे थे. इमाम ने कहा कि मोबाइल में किसी भी तरह पोस्ट ना करें, साथ ही किसी भी प्रकार का संदेश को फॉरवर्ड ना करें. बीते शुक्रवार को राजधानी रांची में जुमे की नमाज बाद हिंसा की घटना हुई थी. इस घटना के बाद से ही खूंटी जिला प्रशासन सतर्कता बरती हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.