ETV Bharat / state

कमेंट से परेशान युवक ने दंपती को उतारा था मौत के घाट, रसूख चलते कुछ नहीं बोल रहे थे ग्रामीण

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 2:09 PM IST

खूंटी में 24 जुलाई को घर के बाहर दंपती का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने 5 दिन के अंदर इस हत्याकांड को सुलझा लिया है. कमेंट से परेशान युवक ने दंपती की हत्या कर दी थी.

murder of couple in khunti
खूंटी में दंपती का मर्डर

खूंटी: अड़की के तायरबेड़ा में हुए दंपती हत्याकांड का खुलासा खूंटी पुलिस ने 5 दिन के अंदर सुलझा लिया है. 55 वर्षीय डोगे मुंडा और उसकी पत्नी 50 वर्षीय कैरो समद की हत्या उसी के गांव के दुलु सोय ने टांगी से काटकर कर दी थी. आरोपी दुलु सोय ने दंपती को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि डोगे मुंडा आरोपी दुलु सोय को मजाकिया अंदाज में टोका टोकी करता था. आरोपी की पत्नी वार्ड पार्षद है जिसका दबदबा होने के कारण ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी थी. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया और हत्या के कारणों का खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें: खूंटीः बच्चों ने देखा खून से लथपथ माता-पिता का शव, कातिल अब तक गिरफ्त से बाहर

कमेंट के चलते दंपती को उतारा मौत के घाट

गुरुवार को डीएसपी ने दंपती के हत्याकांड का खुलासा किया. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि दंपती अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उसे टोकते थे. कई बार मजाकिया लहजे में कमेंट करते थे जो उसे बुरा लगता था. आरोपी ने बताया कि 24 जुलाई की रात वह दंपती के घर के सामने से गुजर रहा था तब डोगे मुंडा ने फिर कमेंट किया. इसके बाद आरोपी ने उसके ही घर से टांगी निकाली और उसकी हत्या कर दी. बचाने आई पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

24 जुलाई को घर के बाहर मिला था दंपती का शव

24 जुलाई की रात घर के बाहर दंपती का शव मिला था. जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया था उस वक्त बच्चे बाहर गए हुए थे. बच्चे जब लौटे तो देखा कि मां-बाप का शव घर के बाहर पड़ा है. इसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

28 जुलाई को हुए भूत गांव में देवीपीड़ी नाम के युवक का शव बरामद किया गया था. इस हत्याकांड को भी आपसी विवाद के कारण अंजाम दिया गया. डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपी अलदेव मुंडा और बहादुर मुंडा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता था. खासकर चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं में संलिप्त रहने के कारण मृतक देवीपीड़ी उसे मना करता था लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था. आखिर उसे मौत के घाट उतार दिया. मारंगहादा और अड़की में हुए तीनों हत्याकांड को मामूली विवाद के कारण अंजाम दिया गया था.

Last Updated :Jul 30, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.