ETV Bharat / state

जामताड़ा पहुंचेगी USA की टेक्निकल रिसर्च टीम, साइबर अपराध पर करेगी रिसर्च

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 11:21 PM IST

USA technical research team will reach in Jamtara
जामताड़ा पहुंचेगी USA की टेक्निकल रिसर्च टीम

साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा में जल्द ही यूएसए की टेक्निकल रिसर्च टीम आएगी. जिले का करमाटाड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. इसे लेकर पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

जामताड़ा: पूरे देश भर में साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा का नाम कुख्यात है, लेकिन अब इसकी पहचान विश्व स्तर पर होने लगी है. यही कारण है कि दुनिया में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर यूएसए की टेक्निकल रिसर्च टीम अब साइबर अपराध को लेकर जामताड़ा में रिसर्च करेगी. इसे लेकर जामताड़ा प्रशासन को इस टीम का सहयोग करने को कहा गया है.

यूएसए की टेक्निकल रिसर्च टीम आएगी जामताड़ा

टीम कब आएगी यह अभी कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इस बात को लेकर पुलिस महकमे में चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर डीजीपी रैंक की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. जिसमें प्रमुख रूप से साइबर अपराध के रोकथाम को लेकर मुद्दा छाया रहा. इस दौरान साइबर अपराध पर लगाम कसने को लेकर यूएसए टेक्निकल रिसर्च टीम की ओर से जामताड़ा में रिसर्च करने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें-टाना भगतों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से भाजपा डेलिगेशन ने की मुलाकात, मिला आश्वासन

साइबर अपराध का गढ़ है जामताड़ा
जामताड़ा जिले का करमाटाड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. यहां साइबर अपराधी रोजाना नए प्रयोग कर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इस पर लगाम लगाने को लेकर जामताड़ा प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सरकार की ओर से अलग से साइबर अपराध पर लगाम कसने को लेकर साइबर थाना भी खोला गया है. अलग से डीएसपी और टेक्निकल पुलिस टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके बावजूद साइबर अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियां फेल

सबसे दिलचस्प बात यह है कि साइबर अपराध को अंजाम देने वाले कोई खास पढ़े-लिखे लोग नहीं होते हैं. कम उम्र और कम पढ़े लिखे युवक सारे टेक्निकल और सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं और सारी सुरक्षा एजेंसियां फेल हो रहीं हैं. साइबर अपराधी आम से लेकर खास लोगों को चूना लगा चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड के कलाकार, मंत्री और कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हैं.

पुलिस महकमे में चर्चा का विषय
देश के करीब सभी राज्यों की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंच चुकी हैं. आए दिन किसी न किसी राज्य के पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में यहां पहुंचती है. इसके बावजूद साइबर अपराधी किसी ने किसी राज्य में लोगों को अपना शिकार बना ही लेते हैं. यूएसए की टेक्निकल रिसर्च टीम के जामताड़ा पहुंचने की खबर से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है, साथ ही पूरे जामताड़ा में हलचल मच गई है. अब देखना यह है कि टेक्निकल रिसर्च टीम के आने के बाद इन अपराधियों पर लगाम लग पाती है या नहीं.

Last Updated :Jan 11, 2021, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.