ETV Bharat / state

जामताड़ा: शासन और प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली सड़क

author img

By

Published : May 28, 2021, 10:11 AM IST

jamtara
ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली सड़क

जामताड़ा के नारायणपुर के चंपापुर गांव के लोगों ने सरकार से परेशान होकर खुद ही सड़क का निमार्ण कर डाला. सड़क पर काफी गड्ढे हो गए थे लेकिन विधायक और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे, जिसके लोगों ने खुद सड़क बनाने की ठानी.

जामताडा: जिले में सरकार की उदासीनता का एक नजारा देखने को मिला है जहां प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जब ग्रामीणों की समस्या नहीं सुनी तो वे खुद समस्या का समाधान खोजने में जुट गए. दरअसल जर्जर सड़क से जनता परेशान थी जब किसी ने नहीं सुनी तो तो अंत में ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बना डाली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- जामताड़ा में मां चंचला रसोई से मिट रही भूखों की भूख, शिक्षा के मंदिर ने किया अनाज दान

सड़क पर बन गए थे गड्ढे

जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर गांव में ग्रामीणों के आने-जाने के लिए सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी. सड़क पर काफी गड्ढे बन गए थे जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. सड़क में गड्ढों के कारण ग्रामीण और उनके बच्चे आए दिन दुर्घटना के शिकार होते थे जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान रहते थे. जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर जनता ने जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर साबित रहा. अंत में हार मानकर ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने की ठानी.

चंदा इकट्ठा कर खुद ग्रामीणों ने बनाई सड़क

जब ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया, किसी ने ध्यान नहीं दिया तो अंत में लोगों ने चंदा इकट्ठा कर सड़क को बना डाला. इस सड़क के बन जाने के बाद अब आस पास के गांव के लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत काफी खराब थी. बड़ी संख्या में गड्ढे हो गए थे. जिससे आए दिन बच्चे गिरते थे, दुर्घटना होती थी. इसे लेकर स्थानीय विधायक को कई बार शिकायत कर चुके थे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अंत में चंदा इकट्ठा कर सबके सहयोग से सड़क का निर्माण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.