ETV Bharat / state

बीजेपी का जन आक्रोश मार्चः पार्टी नेताओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 8:28 PM IST

विभिन्न मुद्दों को लेकर झारखंड में बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन हुआ. बीजेपी का जन आक्रोश मार्च दुमका, जामताड़ा, गोड्डा समेत कई जिलों में देखा गया. भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई, बिजली संकट और स्थानीय मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ रैली निकालकर आक्रोश जताया.

statewide-protest-of-bjp-on-various-issues-in-jharkhand
बीजेपी का जन आक्रोश मार्च

दुमका,गोड्डा,जामताड़ाः भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रही है. महंगाई, बिजली संकट समेत प्रदेश और स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसको लेकर शनिवार को पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में सड़कों पर उतरी बीजेपी, कहा- निकम्मी है हेमंत सरकार

दुमका के बासुकीनाथ में बीजेपी का जन आक्रोश मार्च देखने मिला. महंगाई के खिलाफ राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में बाजार भ्रमण कर बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के पास इसका समापन हुआ. इलाके में बिजली, पानी की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. बिजली, पानी जैसी सुविधाओं से वंचित जनता त्राहिमाम कर रही है और वो इन समस्याओं का निदान नहीं कर पा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

जामताड़ा में बीजेपी की रैलीः मिहिजाम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली संकट को लेकर रैली निकाली और विद्युत कार्यालय का घेराव किया. भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने मिहिजाम में रैली निकाली और विद्युत कार्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. बिजली संकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा के नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल का आरोप है कि घंटों बिजली गायब रहने से जनता और छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर काफी प्रभाव पड़ने लगा है, जिससे आम जनता काफी त्रस्त है.

मिहिजाम में बिजली संकट को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
गोड्डा में जनाक्रोश मार्चः जिला में बिजली पानी की खराब आपूर्ति के विरोध में बीजेपी ने जनाक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें झारखंड सरकार की नाकामयाबी को उजागर करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसी सरकार रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस रैली में पूर्व सांसद रविन्द्र राय और विधायक अमित मंडल समेत जिला के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. जनाक्रोश रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए समाहरणालय गेट पहुंचा, जहा पार्टी के नेताओं ने लोगों को संबोधित किया.
Last Updated : Apr 30, 2022, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.