ETV Bharat / state

जामताड़ा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल और 19 सिम किया जब्त

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:15 AM IST

six-cyber-criminals-arrested-in-jamtara
जामताड़ा में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

जामताड़ाः साइबर थाने (cyber police station) की पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम प्रसनजीत दा, विवेक दा, अमित नाग, दीनबंघु, मंतोष नाग और राकेश कुमार दा है. बताया जा रहा है कि ठगी का पैसा निकालने अपराधी एटीएम पहुंचे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःसाइबर अपराध की पाठशाला है झारखंड का जामताड़ा, 15 राज्यों में फैला है जाल, यूएस भी हैरान


मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 19 सिम, 5 एटीएम कार्ड और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है और बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ठगी का पैसा निकालने कचहरी चौक स्थित एसबीआई एटीएम पहुंचे थे सभी. इसी दौरान सबको को गिरफ्तार किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट


हिमाचल प्रदेश और कोलकाता में भी जा चुका है जेल

गिरफ्तार प्रसनजीत दा और विवेक दा दोनों शातिर अपराधी हैं. दोनों अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश और कोलकाता में भी साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है और दोनों जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छह अपराधियों में पांच अपराधी जिले के सोमवाद का रहने वाला है और एक अपराधी धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

लाखों का किया है ट्रांजेक्शन

साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की गई, जिसमें साइबर ठगी की बात को स्वीकार किया है. अपराधियों ने बताया कि वे लोग पिछले तीन-चार वर्षों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. पुलिस ने बताया कि कुछ और अहम सुराग भी मिले हैं, जिसपर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल, गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.