ETV Bharat / state

सच बोलना अगर बगावत है, तो हम बागी हैं, झारखंड में हो झारखंड का सीएम: बिहारी बाबू

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:58 PM IST

झारखंड महासमर के पांचवें चरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस नेता सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जामताड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Shatrughan Sinha addressed public meeting in Jamtara
बिहारी बाबू ने जनसभा को किया संबोधित

जामताड़ा: फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता सह कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जामताड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने बीजेपी पर देश में अशांति फैलाने का भी आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर

बिहारी बाबू ने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है. मंगलवार को फिल्मी अंदाज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार सीएए और एनसीआर बिल लाने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण को लेकर जामताड़ा में गरजे योगी, कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगी दल रहे हैं बाधक

नोटबंदी का चर्चा करते हुए बिहारी बाबू ने कहा कि नोटबंदी से लोग उभर नहीं पाए थे, कि सरकार ने जीएसटी लगाकर बर्बाद कर दिया, कई फैक्ट्री बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सच बोलना अगर बगावत है, तो हम बागी हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान बताया. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में यदि किसी पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वह कांग्रेस पार्टी का है, जिनके सवाल का जवाब बीजेपी नहीं दे सकती है और दोष मढ़ने में लग जाती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने मतदाताओं से महागठबंधन के प्रत्याशियों को मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री इसी प्रदेश का होना चाहिए.

पांचवे और अंतिम चरण (20 दिसंबर) को संथाल परगना में चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता स्टार प्रचारक की राजनीति संथाल में शिफ्ट हो गई है.

Intro:जामताङा: फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जामताड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा की ।सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।भाजपा पर अशांति फैलाने। मुख्य मुद्दा से लोगों का ध्यान भटकाने का लगाया आरोप और झारखंड में झारखंड के मुख्यमंत्री बनाने कि वकालत ।


Body:मंगलवार को फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध कांग्रेस के नेता गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा कर उपस्थित लोगों का जहां अपने फिल्मी अंदाज में डायलॉग खामोश और बहुत जान है सभा में बोलकर जहां मनोरंजन किया। वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा । शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा सरकार पर देश में अशांति फैलाने एवं मुख्य मुद्दा से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है ।महंगाई बेरोजगारी चरम पर है । ऐसे समय में सरकार ने कैब और एनसीआर बिल लाने का काम किया। सभा में सदन सिन्हा ने नोटबंदी के चर्चा करते हुए कहा कि नोटबंदी से लोग उभर नहीं पाए थे कि सरकार ने जीएसटी लगाकर बर्बाद करने का काम किया। फैक्ट्री बंद हो गए। उन्होंने कहा की नोट बंदी को लेकर विरोध करने वाले वे पहले व्यक्ति थे ।जिसे लेकर उन्हें भाजपा ने बगावत करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि सच कहना बगावत है तो हम बागी हैं ।कहा कि पार्टी से बड़ा देश होता है। नोटबंदी से देश में आई तबाही और परेशान जनता की चर्चा करते हुए कहा कि सच बात करना राष्ट्रीय हित की बात करना बगावत नहीं होता है। ना गलत होता है ।उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के पास हर सवाल का जवाब सिर्फ एक ही रहता है 370 और हर मुद्दे पर 370 को भुनाने का काम भाजपा कर रही है । सिन्हा ने देश के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान बताया कहा कि देश के निर्माण में यदि किसी पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वह कांग्रेस पार्टी का है ।जिसे भाजपा सवाल का जवाब नहीं होने पर वह कांग्रेस पर दोष मढ़ने का काम करती है ।शत्रुघ्न सिन्हा ने सभा में लोगों से झारखंड का मुख्यमंत्री झारखंड का बनाने की अपील की। कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री झारखंड का होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगाल का मुख्यमंत्री बंगाल का है। बिहार का मुख्यमंत्री बिहार का है ।मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बिहार का है। उसी तरह झारखंड का मुख्यमंत्री झारखंड का होना चाहिए।

बाईट शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस नेता अभिनेता


Conclusion:पांचवे और अंतिम चरण में संथाल परगना के आगामी 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता स्टार प्रचारक की राजनीति संथाल में शिफ्ट हो गई है। सिने अभिनेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता का धुआंधार प्रचार संथाल में हो रहा है। भाजपा के जहां प्रधानमंत्री यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अर्जुन मुंडा जैसे धुआंधार प्रचार कर संथाल के गढ़ में भाजपा का कुनबा फहराने का जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस और झामुमो गठबंधन फिल्म स्टार अभिनेता को और गठबंधन दल के नेता चुनाव प्रचार के भाजपा को मात देने में लगे हुए हैं ।चुनाव प्रचार का अंतिम 18 तारीख तक दिन निर्धारित है ।

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.