ETV Bharat / state

जामताड़ा: कोयला ढुलाई में उड़ रही नियमों की धज्जियां, अधिकारी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:21 PM IST

चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर से हो रहे कोयले की ढुलाई में धड़ल्ले से अनफिट डंपर गाड़ी से कोयले की ढुलाई का परिचालन किया जा रहा है. क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई की रही है. जामताड़ा जिला प्रशासन के निर्देश और आदेश का कोई पालन नहीं हो रहा है.

coal transportation in jamtara
जामताड़ा में कोल तस्करी

जामताड़ा: रेलवे साइडिंग की चितरा कोलियरी में डंपर से हो रहे कोयले की ढुलाई में डीसी के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है. कोयला ढुलाई में धड़ल्ले से नियम का उल्लंघन किया जा रहा है.

देखिए पूरी खबर

चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर से हो रहे कोयले की ढुलाई में धड़ल्ले से अनफिट डंपर गाड़ी से कोयले की ढुलाई का परिचालन किया जा रहा है. क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई की रही है. वहीं, कोयला तस्करी का धंधा भी किया जा रहा है. जामताड़ा जिला प्रशासन के निर्देश और आदेश का कोई पालन नहीं हो रहा है.

उपायुक्त ने दिया था आदेश

कोयले की चोरी रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने चितरा प्रबंधन ट्रांसपोर्ट, डंपर चालक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की थी. इसमें डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि अनफिट गाड़ियां नहीं चलेंगी. क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई नहीं की जाएगी. कोयले की चोरी नहीं होने दी जाएगी. ट्रांसपोर्टरों ने कोयले की ढुलाई के लिए 3 रुपया प्रति दिन भी बढ़ा दिया था बावजूद इसके डीसी के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा.

वार्ता के बाद भी नियम की उड़ रही धज्जियां

जिला प्रशासन के वार्ता के बाद यह समझा गया था कि वर्षों से कोयले के इस गोरखधंधे में कमी आएगी और नियम कानून का पालन किया जाएगा, लेकिन वार्ता के बाद स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ गई. अनफिट गाड़ी का फिट होना तो दूर की बात क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई जैसे तैसे की जा रही है. इन पर न प्रशासन का खौफ है न नियम कानून का ही कोई डर है.

ये भी पढे़ं: पुलिस अधिकारियों के तबादले रद्द, 3 जिलों के एएसपी अभियान समेत 9 अफसरों का हुआ था ट्रांसफर

दोषियों पर होगी कार्रवाई

स्थानीय समाजसेवी पशुपति देव ने चितरा कोलियरी से लेकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर से कोयले की ढुलाई के दौरान 100 करोड़ का कोयला चोरी कर सरकार का राजस्व का चूना लगाया जाने का आरोप लगाया है. स्थानीय समाजसेवी का कहना है कि मोटर साइकिल, पिकअप वैन से कोयले की चोरी कर तस्करी की जा रही है और प्रशासन चुप है. इस पूरे मामले को लेकर जब जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी से पूछा गया तो अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार, जो अनफिट गाड़ी है वह नहीं चलेगी. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.