ETV Bharat / state

लखीमपुर-खीरी मामलाः विरोध में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का धरना, जाम से लोग हुए परेशान

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:41 PM IST

लखीमपुर-खीरी मामले को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एकदिवसीय अनशन किया और सड़क पर धरना दिया. विधायक के धरना-प्रदर्शन से सड़क पर जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

jamtara-mla-irfan-ansari-one-day-fast-over-lakhimpur-kheri-incident
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का धरना

जामताड़ाः स्थानीय विधायक इरफान अंसारी की ओर से लखीमपुर हिंसा को लेकर एक दिवसीय अनशन और धरना-प्रदर्शन किया गया. उनके धरना-प्रदर्शन से आम लोगों को भयंकर जाम से गुजरना पड़ा. जिससे उन्हें आवागमन में काफी दिक्कत हुई. लेकिन इससे इतर विधायक और उनके समर्थक धरना-प्रदर्शन जारी रखा.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी प्रकरणः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने रखा मौन व्रत, गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

भयंकर जाम की समस्या से जूझते रहे लोग
जामताड़ा में स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने सोमवार को लखीमपुर-खीरी हिंसा के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ शहर में कोर्ट मोड़ पर गांधी प्रतिमा के स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां भयंकर जाम लग गयी. जिससे ट्रैफिक की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. गांधी प्रतिमा स्थल के समक्ष सड़क पर ही विधायक अंसारी अपने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ धरना और अनशन पर बैठे थे. जिससे रास्ता एक तरफ पूरी तरह से बंद हो गया. यहां तक की आने-जाने के लिए भयंकर जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा.

देखें पूरी खबर
जाम में घंटों फंसी रही एंबुलेंसआलम यह था कि आने जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भी इस जाम में घंटों फंसे रहना पड़ा. यहां तक कि एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पा रहा था और एंबुलेंस को भी इस जाम से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस सड़क से मुश्किल से वाहन चालकों और राहगीरों को गुजारना पड़ा.स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोशविधायक के धरना-प्रदर्शन ओर अनशन के दौरान लगी जाम और समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने इसे अव्यवस्था का आलम बताया. उन्होंने कहा कि इस भयंकर जाम में काफी परेशानी हो रही है. लोगों को आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.