जामताड़ा: जिले के जामताड़ा मंडल कारा में बिना कोविड-19 जांच के कैदी की एंट्री नहीं होगी. कैदी को कोविड-19 की जांच के बाद नेगेटिव पाए जाने पर ही रखा जा रहा है. जामताड़ा मंडल कारा के कारा अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल कारा में संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर कैदी को पहले कोविड-19 अस्पताल में जांच करानी होगी. जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद ही उसे रखा जाएगा. यदि पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उसे कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जाएगा.
ये भी देखें- देवघर में 33 कोरोना मरीजों की संख्या हुई, 11 स्वस्थ हुए
पुलिस को करना पड़ता है घंटों इंतजार
किसी मामले को लेकर पुलिस को कैदी को चालान के पहले न्यायालय में पेश करना पड़ता है. न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेजने के पहले कैदी को कोविड-19 के जांच के लिए कोविड-19 अस्पताल लाना पड़ता है, जहां ट्रूनेट मशीन से जांच की जाती है. इस प्रक्रिया में पुलिस को घंटों इंतजार करना पड़ता है और काफी समय लगता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. बहरहाल, जामताड़ा जेल में संक्रमण फैले नहीं सुरक्षा और बचाव को देखते हुए इस तरह का सख्त कदम उठाया गया है.