ETV Bharat / state

जामताड़ा: सीओ के साथ जमीन संबंधी विवाद का निपटारा करेगी पुलिस, जिला प्रशासन की पहल

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:07 PM IST

जामताड़ा में जमीन संबंधी विवाद का निपटारा कराने के मामले में जिला पुलिस प्रशासन पहल कर रही है. इसके तहत थाने में सीओ के साथ पुलिस निपटारा करेगी.

police will settle land dispute case with co in jamtara
जमीन संबंधी विवाद

जामताड़ा: जमीन संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए पुलिस ने नई पहल शुरू कर रही है. जमीन संबंधी विवादों का निपटारा थाने में 1 दिन फरियादियों के लिए संबंधित सीओ के साथ मिलकर पुलिस निपटारा करेगी.

देखें पूरी खबर
जमीन संबंधी विवादों का निपटारा अब जमीन संबंधी विवाद को लेकर फरियादियों को ज्यादा कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. जमीन संबंधित विवाद को लेकर पुलिस ने फरियादियों की समस्या का निपटारा थाने में हो इसके लेकर नई पहल शुरू कर रही है. थाने में सप्ताह में 1 दिन जमीन संबंधी विवादों के निपटारे के लिए सीओ बीडीओ के साथ मिलकर मामले का निष्पादन और फरियादियों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लेकर जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन पहल करना शुरू कर दी है.एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियों को दिये निर्देश जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय में प्रतिमाह आयोजित होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक में जिले भर के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें जिला के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने सभी थाना के अपराध से संबंधित कांडों की बारीकी से समीक्षा की. साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन, कुर्की वारंट का निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिये और आम जनता की समस्या का निराकरण थाने में कर दिए जाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, दो दिवसीय कार्यशाला में 10 विषयों पर होगी चर्चा


एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने मासिक आयोजित होने वाले पुलिस के अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि जमीन संबंधित विवादों का आसानी से निपटारा किया जा सके, इसके लिए सप्ताह में एक दिन थाने में सीओ-बीडीओ के साथ सुनवाई की जाएगी. उनकी समस्या का निदान किया जाएगा. इसके लिए जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर का अनुरोध किया है. जिला के पुलिस कप्तान ने बताया कि पूर्व में थाने में सीओ के साथ मिलकर जमीन संबंधित मामलों का निपटारा किया जाता था. लेकिन कोरोना के कारण बीच में यह बंद हो गया था. जामताड़ा जिले में छोटे-मोटे जमीन संबंधित विवाद को लेकर फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जमीन संबंधी विवाद को लेकर मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है. ऐसे में पुलिस की तरफ से थाने में ही सीओ के साथ मिलकर फरियादियों की सुनवाई कर निपटारा किए जाने की पहल से शुरू होने पर काफी हद तक फरियादियों की समस्या का समाधान हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.