ETV Bharat / state

जामताड़ा में तीन अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 1:32 PM IST

जामताड़ा जिले के चंदनकियारी के तीन अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटना हुई. जिनमें एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

one-person-died-in-a-road-accident-in-jamtara
बाइक सवार की हुई मौत

जामताड़ा: चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न जगहों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत गई है. वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. चंदनकियारी के बरमसिया ओपी के हाबुली मोड़ में एक बाइक सावर युवक की बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मारने से मौके पर ही मौत हो गई हैं, जबकि उस बाइक में बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है.

देखें पूरी खबर

बाइक सवार की हुई मौत
पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथडीह गांव निवासी विक्रम उरांव अपने पैतृक गांव बरमसिया के हाबुली मोड़ आये थे. जहां वे अपनी मां को छोड़ने के बाद फिर विश्वनाथडीह जा रहे थे. तभी सड़क किनारे एक बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी. जहां मौके पर विक्रम की मौत हो गई. वहीं उनके साथ पीछे बैठे विक्रम के मौसेरा भाई लखु उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया है. बरमसिया पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पंहुचे. बाइक समेत शव को कब्जे में ले लिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक से बेहाल हुई दिल्ली, 5.7 दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

बाइक सवार हुए घायल
दूसरी घटना चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी-झरिया मुख्य पथ फतुडीह गांव के समीप साहरजोरी के खेखरीडीह गांव की है. जहां के निवासी गंगाधर हेम्ब्रम ने अपनी बाइक से बिजली के खंभे में टक्कर मार दी. जहां बाइकसवार मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तीसरी घटना धनबाद के धनसार निवासी संजय गुप्ता की बाइक अनियंत्रित होने पर झारिया चंदनकियारी मुख्य पथ फतुडीह के समीप ही गिर पड़े. जिसे स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की तरफ से घायल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी पंहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गंगाधर हेम्ब्रम शराब की नशे में धुत था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.