ETV Bharat / state

लाखों की लागत से बना प्याऊ हो रहा है बेकार साबित, नहीं मिलता लोगों को पानी

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:45 PM IST

जामताड़ा में लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल मिले इसे लेकर लाखों रुपए की लागत से दो प्याऊ का निर्माण कराया गया है, जो कि बिल्कुल बेकार साबित हो रहा है. प्याऊ से लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है.

no water available on tank in jamtara, water problem in jamtara, news of Jamtara district administration, जामताड़ा में प्याऊ पर पानी उपलब्ध नहीं, जामताड़ा में पानी की समस्या, जामताड़ा जिला प्रशासन की खबरें
जामताड़ा प्याऊ

जामताड़ा: शहर के लोगों और राहगीरों को शुद्ध और शीतल पेयजल नसीब हो इसे लेकर लाखों की लागत से दो प्याऊ का निर्माण कराया गया है, जो कि बिल्कुल बेकार साबित हो रहा है. लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी प्याऊ से शुद्ध शीतल पेयजल लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है. लोग शुद्ध और शीतल पेयजल मिलने को लेकर तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी के लिए काफी परेशानी होती है, लेकिन पानी कभी मिलता है कभी नहीं मिलता.

देखें पूरी खबर

रेलवे मुख्य स्टेशन द्वार पर बना है प्याऊ
जामताड़ा नगर के लोगों राहगीरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े. शीतल और शुद्ध पेयजल मिले. इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है. रेलवे स्टेशन पर बना प्याऊ का हाल यह है कि लोगों को आज तक यहां से पानी नसीब नहीं हो पाया है. स्थानीय का कहना है कि लाखों रुपए खर्च कर प्याऊ तो बना दिया गया, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें- FB से हुआ प्यार, समाज के डर से प्रेमी युगल ने उठाया ये कदम

नाम मात्र
प्याऊ का जब निर्माण हुआ तो लोगों को लगा था कि अब उन्हें शुद्ध और शीतल पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और शुद्ध पेयजल प्याऊ से आसानी से मिल सकेगा. लेकिन हुआ वही ढाक के तीन पात. नतीजा प्याऊ सिर्फ नाम मात्र का बनकर रह गया है.

ये भी पढ़ें- ठेकेदार बन CBI इंस्पेक्टर ने घूसखोर अफसर को दबोचा, 10% मांग रहा था कमीशन

जिला प्रशासन को नहीं है कोई मतलब
प्याऊ से लोगों को पानी मिल रहा है या नहीं. इसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन बिलकुल बेखबर है. जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी इसी प्याऊ के सामने से कई बार गुजरते हैं, लेकिन आज तक किसी ने भी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.