ETV Bharat / state

Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी का निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार, कहा- बोरिया बिस्तर बांधकर भागलपुर जाएं गोड्डा सांसद

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:16 AM IST

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे बोरिया बिस्तर बांधकर भागलपुर जाएं, गोड्डा में अब स्थानीय सांसद होगा. विधायक इरफान अंसारी ने अगल झारखंड राज्य को सोरेन परिवार की देन बताया है.

Irfan Ansari retaliated on Nishikant Dubey
Irfan Ansari retaliated on Nishikant Dubey

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सोरेन परिवार को लेकर दिए गए एक बयान पर विधायक इरफान अंसारी ने पलटवार किया है. विधायक ने सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे बोरिया बिस्तर बांध कर भागलपुर जाएं. उन्होंने कहा कि झामुमो परिवार की ही देन है जो वे गोड्डा से सांसद बने हैं, यहां अब स्थानीय सांसद बनेगा. इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे कोई जज नहीं हैं कि वह फैसला सुनाने लगे. सोरेन परिवार को कुछ होने वाला नहीं है. विधायक ने कहा कि अलग झारखंड राज्य सोरेन परिवार की ही देन है. सोरेन परिवार के प्रयास से ही झारखंड अलग राज्य बना है. ऐसे सोरेन परिवार पर कोई उंगली उठाएगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: अमित शाह बताएं सांसद निशिकांत दुबे को किसने दिया ये अधिकार, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने पूछे सवाल

जय भारत सत्याग्रह आंदोलन को बताया सफल, 2024 में बनेंगे राहुल गांधी प्रधानमंत्री: विधायक इरफान अंसारी ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के प्रकरण को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन को पूरी तरह से सफल बताया. विधायक कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा का नामो निशान मिट जाएगा.

बता दें कि रांची में बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि आय से अधिक संपत्ति मामले में वे सोरेन परिवार को जेल भेज कर रहेंगे. उनके इस बयान के बाद झामुमो और कांग्रेस आक्रामक है. इससे पहले झामुमो के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी सांसद निशिकांत दुबे पर पलटवार किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर 6 महीने पहले झारखंड में विधानसभा चुनाव करवा दूंगा. इस पर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि निशिकांत दुबे लोकपाल और निर्वाचन आयोग के फैसले के बारे में इतना आश्वस्त कैसे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.