ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की निविदा पर भड़के इरफान अंसारी, कहा-अफसरों ने कर दिया घपला, रद्द कराएंगे

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 12:58 PM IST

construction of oxygen plant in jamtara

जामताड़ा जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की निविदा पर कांग्रेस से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का पारा चढ़ गया है. आनन-फानन में निकाली गई निविदा में अंसारी ने घपले का आरोप लगाया है.

जामताड़ाः जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को लेकर निकाली गई निविदा पर विवाद शुरू होते नजर आ रहे हैं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने निविदा में करोड़ों के घपले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आनन-फानन में निकाली गई निविदा की जांच कराकर रद्द कराएंगे.

ये भी पढ़ें-धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर बयानबाजी, बीजेपी सांसद ने निर्माण में देरी पर राज्य सरकार को ठहराया दोषी


जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अफसरों ने आनन-फानन में निविदा निकाली है. ऐसा लग रहा है कि निविदा प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनका कहना था किसी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस कार्य एजेंसी को कार्य आवंटित किया गया है वह दागी है. उन्होंने कहा कि वे प्रयास कर यहां ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए व्यवस्था कराई और स्वास्थ्य विभाग के सीएस मनमानी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
जांच की मांगविधायक ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य को लेकर निकाली गई निविदा की जांच कराई जाएगी और निविदा को रद्द कर फिर से निकलवाई जाएगी. इसे लेकर वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव से मिलेंगे और निविदा को रद्द करा कर फिर से निविदा निकलवाएंगे.सदर अस्पताल में हो रहा निर्माण

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर कई जगह जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कराए जाने की योजना बनाई गई है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, जबकि दूसरी जगहों के लिए निविदा निकाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.